Advertisement

चुटकुले

Jokes: बढ़ते वजन का ऐसा इलाज जानकर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी, पढ़िए वायरल जोक्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • 1/9

चुटकुले लोगों की जिंदगी में तनाव को कम करते हैं, जिससे आप स्वयं में नई ऊर्जा महसूस करते हैं. हर इंसान के जीवन के लिए हंसना बहुत जरूरी है. जब हमारे फेस पर स्माइल होती है तो हमसे लोग भी खुश रहते हैं. हंसने-हंसाने और मुस्कुराने के लिए आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले.

  • 2/9

सामने वाले अपार्टमेंट में एक महिला को देख पति हाथ हिला रहा था...
पत्नी- मुस्कुराई.
पति- क्या हुआ?
पत्नी- जिस महिला को तुम हाथ हिला रहे थे, वो असल में खिड़की के शीशे साफ कर रही थी.

  • 3/9

शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या?
गार्ड- हां हैं.
शराबी- निकाल लूं?
गार्ड- हां, निकाल लो
शराबी- लाओ, पेंचकस है क्या, आज सारा कैश निकाल लूंगा.
गार्ड बेहोश...

Advertisement
  • 4/9

रीना अपने बढ़ते वजन से परेशान होकर अस्पताल गई...  
रीना- मेरा वजन किस तरह से कम होगा?
डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं- बाएं हिलाएं.
रीना- किस समय?
डॉक्टर- जब कोई खाने को कहे.
 

  • 5/9

पैर में प्लास्टर लगाने के बाद सर्जन मरीज से- अब आप वॉकर का सहारा लेकर चल सकते हो.  
रामू- जॉनी वॉकर ले लूं क्या?
 

  • 6/9

जज- तुमने तेज गाड़ी चलाई है ,तुम्हें सजा मिलेगी. 30 दिन जेल या 3000 रुपए जुर्माना.
अपराधी- साहब मुझे तो 3000 रुपए ही दे दो.

Advertisement
  • 7/9

मास्टर जी- पढ़ाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं
मौंटी- मैं तो खूब पढ़ाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो
मास्टर जी- बता ताज महल किसने बनाया?
मौंटी- मिस्त्री ने.
मास्टर जी गुस्से में- किसने बनवाया?
मौंटी- ठेकेदार ने बनवाया होगा.

  • 8/9

लड़की- प्लेटफार्म पर ट्रेन कितने बजे आएगी,
स्टेशन मास्टर-10 बजे.
लड़की-अच्छा, राजधानी ट्रेन कितने बजे आएगी?
स्टेशन मास्टर-2 बजे,
लड़की-अच्छा और ये मालगाड़ी कब आएगी?
स्टेशन मास्टर-2:30 बजे , क्यों ?
जाना कहां है ?
लड़की- जाना कहीं नहीं बस रेल की पटरी पे सेल्फ़ी लेनी है.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement