Advertisement

चुटकुले

Funny Jokes: गप्पू ने अंग्रेजी में यूं बताया अपने पापा का नाम, सुनते ही आपकी भी छूटेगी हंसी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST
  • 1/9

हंसने-मुस्कराने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. यही वजह है कि एक्सपर्ट भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं ये मजेदार चुटकुले. इन वायरल जोक्स को पढ़कर आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे.
 

  • 2/9

टीचर- अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बोलो
गप्पू- ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर !
टीचर- क्या बकवास है, हिंदी में बताओ?
गप्पू- सुंदर लाल चड्ढा​...
 

  • 3/9

गोलू- भगवान लड़कियां हमेशा प्यारी होती हैं पर बीवी क्यों इतनी खतरनाक होती है?
भगवान- क्योंकि लड़कियां मैं बनाता हूं और उन्हें बीवी तुम बनाते हो,तुम्हारी समस्या तो तुम ही झेलो​...

Advertisement
  • 4/9

पिता जी- गोलू बेटा आज परीक्षा कैसी रही?
गोलू- पिता जी, पहला जवाब छूट गया, तीसरा मुझे आता नहीं था चौथा भूल गया और पांचवां दिखा ही नहीं!
पिता जी- अच्छा और दूसरा सवाल?
गोलू- अरे पिता जी, बस वो ही गलत हो गया!

  • 5/9

चिंटू- डॉक्टर साहब, आजकल कुछ दिनों से जब भी मैं सोता हूं तो सपने में बंदर मुझे फुटबॉल खेलते हुए नजर आते हैं.
डॉक्टर- फिक्र मत करो, तुम ये दवा डेली रात को खाना खाने के बाद और सोने से पहले जरूर खा लेना.
चिंटू- डॉक्टर साहब, कल से खाऊंगा, क्योंकि आज तो फाइनल मैच है.

  • 6/9

पत्नी- अजी सुनते हो, क्या दो किलो मटर ले लूं?
पति ने कहा- हां हां, ले लो.
पत्नी- मैं तुम्हारी राय नहीं मांग रही हूं तुमसे पूछ रही हूं कि इतने मटर छील लोगे या और कम लूं.
 

Advertisement
  • 7/9

पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो.
पत्नी- थैंक्यू सो मच...और बताओ क्या कर रहे हो?

पति- खाली बैठा था तो सोचा थोड़ा मजाक ही कर लूं.

  • 8/9

चोर ने एक व्यक्ति को सुनसान जगह पर घेर लिया...
व्यक्ति ने कहा- मुझे घर जाने दो 
चोर- तेरे पास जितने भी रुपये-पैसे हैं सब जल्दी से निकाल कर दे दे 
व्यक्ति- भाई साहब, मेरी जेब तो खाली है कहो तो पेटीएम कर दूं?

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement
Advertisement