Advertisement

चुटकुले

Jokes: शराब के गिलास में गिरा चूहा, फिर हुआ कुछ यूं, पढ़ें जोक्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST
  • 1/8

हंसने-मुस्कुराने से हमारे आस-पास का माहौल खुशनुमा बना रहता है. ऐसे में हम आपके लिए मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...

  • 2/8

एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया...
वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी.
चूहे ने बिल्ली से कहा- मुझे यहां से बाहर निकाल दो, फिर चाहे मुझे खा लेना. 
बिल्ली ने गिलास में लात मारी और गिलास गिरा दिया. चूहा निकलकर भागा और बिल में घुस गया.
बिल्ली बोली- झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे मुझे निकाल दो, फिर बेशक मुझे खा लेना.
चूहा मुस्कुराया और बोला- नाराज मत होना, उस वक्त मैं नशे में था.

  • 3/8

आधार कार्ड का ऑफिस बंद था,
कार्ड बनवाने के लिए लंबी लाइन लगी हुई थी,
एक आदमी बार-बार लाइन में आगे जाने की कोशिश कर रहा था,
लोग उसे पीछे पकड़ कर खींच देते थे,
उसने 4-5 बार कोशिश की,
फिर हारकर उसने बोला,
लगे रहो लाइन में,आज ऑफिस ही नहीं खोलूंगा. 

Advertisement
  • 4/8

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है. 
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ. 
गर्लफ्रेंड बेहोश

  • 5/8

रमेश, सुरेश से - जब घरवाले मुझपर गुस्सा करते हैं,
तो मैं सबसे पहले... 
अपना मोबाइल साइड में रख देता हूं,
कहीं छीन न लें.

  • 6/8

सोनू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? 
मोनू - घरवाली
सोनू- मतलब? 
मोनू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है.

Advertisement
  • 7/8

हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बात कर रही थीं.
पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा.
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है.... 
 

  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement