Advertisement

चुटकुले

Funny Jokes: मक्खी मारने पर टिंकू को स्कूल से क्यों कर दिया गया गेट आउट? वजह जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • 1/9

जीवन में हल्‍के पल बहुत जरूरी हैं, क्‍योंकि जीवन के बोझिल पलों में यही आपको आगे बढ़ाते हैं. काम-काज के बोझ में कई बार कुछ चुटकुलों की लाइन आपका पूरा दिन बना देती हैं, ऐसे ही कुछ खास चुटकुलें आपके लिए पेश कर रहे हैं.

  • 2/9

बच्चा (नल से पानी को आते देख)- पापा ये पानी कहां से आता है ?
बाप- बेटा नदी से.
पापा उसे पास में नदी दिखाने ले जाते हैं, वहां वो अपने पापा को धक्का मारकर नदी में गिरा देता है.
और भागते हुए घर आकर अपनी मां से कहता है-
“मम्मी जल्दी नल चालू करो, पापा आते ही होंगे”.

  • 3/9

रोहित कॉलेज से जल्दी घर आ गया....
मां- क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए.
रोहित- हां मां, मैंने एक मक्खी को मार दिया, तो मैडम ने भगा दिया.
मां- क्या? एक मक्खी को मारने पर कॉलेज से भगा दिया.
रोहित - मक्खी मैडम के गाल पर बैठी थी.

Advertisement
  • 4/9

एक लड़के की बाइक से स्कूटी वाली
लड़की की टक्कर हो गई.
भीड़ ने लड़के को खूब मारा और बुरी तरह पीटा, 
फिर लड़की और उसकी स्कूटी को उठाया.
एक आदमी लड़की से बोला -
आपको लगी तो नहीं?
लड़की - नहीं, ये तो मेरा रोज का काम है, स्कूटी सीख रही हूं ना.

  • 5/9

पड़ोसी - यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है.
इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है?
सोनू - वो क्या है ना कि मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती है,
लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं.
बस ऐसे ही हंसी-खुशी जिंदगी गुजर रही है.
पड़ोसी बेहोश.

  • 6/9

टीचर - तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा - मम्मी-पापा लड़ रहे थे.
टीचर - वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
बच्चा - मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था.

Advertisement
  • 7/9

टिंकू (होशियारी झाड़ते हुए) - लोहा लोहे को काटता है....
हीरा हीरे को काटता है...
तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने 
उसे काट लिया.
अब अस्पताल में चल रहा है इलाज.

  • 8/9

लड़की ने अचानक ही लड़के को थप्पड़.जड़ दिया
लड़का तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की?
लड़की - तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement