Advertisement

चुटकुले

Hindi Chutkule: बहू का जवाब सुनकर ससुर के उड़ गए होश, पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST
  • 1/9

Desi Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले. 

  • 2/9

साली-  सिर में बहुत दर्द हो रहा है
जीजा जी- सिर दर्द होने पर कुछ देर बॉयफ्रेंड से जरूर बात करो
साली- क्यों? 
जीजा- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है

  • 3/9

पत्नी ने अपने पति को फोन लगाया पत्नी- कहां हो ? 
ऑफिस पहुंच गए क्या? पति- अरे मेरा कार से एक्सीडेंट हो गया है 
मेरी टांग टूट गई है अस्पताल जा रहा हूं 
पत्नी- अच्छा ठीक है, जाओ टिफिन का ध्यान रखना 
टेड़ा ना हो जाए नहीं तो दाल गिर जाएगी!
 

Advertisement
  • 4/9

चिंटू- मम्मी प्लीज ये रस्सी अपनी जीभ से काट दो
मम्मी- बेवकूफ रस्सी जीभ से कैसे कट सकती है?
चिंटू- क्यों? कल ही तो पापा कह रहे थे कि आपकी जुबान कैची की तरह चलती है.

  • 5/9

संजू ने बंटी से कहा- 20 साल में आज पहली बार अलार्म से सुबह-सुबह मेरी नींद खुल गई
बंटी- क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था?
संजू- नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी
 

  • 6/9

होटल में गप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला- ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली- आज का दिन बहुत बुरा है
सुबह बॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया
रास्ते में कार खराब हो गई
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली
यह सुन बेहोश लड़की की चली गई जान!
 

Advertisement
  • 7/9

रमेश अपने नाना जी से सवाल पूछता है, 
रमेश - 80 साल की उम्र में भी आप नानी को डार्लिंग कहते हैं, इस प्यार का राज क्या है? 
रमेश के नाना - बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था, पूछने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए डार्लिंग कहता हूं.

  • 8/9

एक लड़की की नई शादी हुई और वो ससुराल गई
उसने अपने ससुर से कहा- बाबू जी इलायची खत्म हो गई है, बाजार से ले आइएगा..
ससुर- बेटा तुम्हारी सास का नाम इलायची है और इस तरह बड़ों का नाम नहीं लिया जाता..
बहू- जी ठीक है बाबूजी, मैं आगे से ध्यान रखूंगी…
अगली बार इलायची खत्म होने पर..
बहू- पिता जी, मां जी खत्म हो गई हैं, बाजार से लेते आना
ससुर बेहोश!
 

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement
Advertisement