Advertisement

चुटकुले

Viral Jokes: प्यार में लड़की से झूठ बोलना पड़ा भारी, पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST
  • 1/9

लाइफ में सुख और दुख का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन अगर हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी है तो जोक्स और चुटकुले काफी हद तक मददगार साबित हो सकते हैं. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो मानसिक बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है. आइए शुरू करते हैं हंसने का सिलसिला.

  • 2/9

> लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
दोस्त- क्यों?
लड़का- जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा,
ये बावली  ‘चाकू’ लेकर पीछे पड़ गई है.
लड़का- और बोल झूठ. मिल गया लम्बी-लम्बी फेंकने का लड्डू.

  • 3/9

> पति- पति पार्टी में जाते हैं. 
पति- आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे.
पत्नी- अरे, मैं माचिस लाना भूल गई. 
पति- अरे, मैं डांस की बात कर रहा हूं. 
पति- हां, लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे.

Advertisement
  • 4/9

> पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह घर पहुंचा..
पत्नी ने गुस्से में कहा- अब सुबह के सात बजे किस लिए आए हो?
पति- सुबह को किसलिए आते हैं, नाश्ता करने के लिए पागल.
 

  • 5/9


> चिंटू- हैलो जान कैसी हो, "I Miss you so much" 
महिला- तू चिंटू बोल रहा है ना?
चिंटू- अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया.
महिला- तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है ना.
चिंटू- चौंककर हां, बिल्कुल सही.
महिला- और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है?
चिटू - अरे, लगता है तू मेरी दीवानी हो गई है, मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू.
महिला- अबे गधे, मैं तेरी मां बोल रही हूं, 
चिंटू- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी
उधर से आवाज आती है अरे बेवकूफ पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है. 

  • 6/9

> टीचर- बताओ सबसे नशीला पदार्थ कौन सा होता है?
रमेश- किताब है सर, खोलते ही नींद आ जाती है.

Advertisement
  • 7/9

> मंटू बहुत तेजी से स्कूटी चला रहा था,
और उसने रेड लाइट क्रॉस कर दी..
ट्रैफिक पुलिस- चलो स्कूटी साइड में खड़ी करो, तुम्हारा चालान कटेगा.
मंटू- सर मुझे माफ कर दो This Is My First Time.
ट्रैफिक पुलिस- तुम्हे रेड लाइट नहीं दिखी थी क्या?
मंटू- दिखी तो थी पर आप नहीं दिखे, न जाने कहा छुप कर बैठे थे.

  • 8/9

> पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़ 
आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement