Advertisement

चुटकुले

Jokes: जब बिल्ली ने काटा शीटू का रास्ता, हुआ कुछ ऐसा जानकर हैरान रह जाएंगे आप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • 1/9

चुटकुले लोगों की जिंदगी में तनाव को कम करते हैं और आपको हंसाते हैं, जिससे नई ऊर्जा महसूस होती है. हर इंसान के जीवन के लिए हंसना बहुत जरूरी है. जब हमारे फेस पर स्माइल होती है तो पॉजिटिव माहौल बनता है. हंसने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने के लिए आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले.

  • 2/9

एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे...
रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला... उसने कहा मुझे भी बिठा लो.

कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा...देख ले, वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है.

  • 3/9

पति बाल कटवाकर घर आया.
पति- देखो, मैं तुमसे दस साल छोटा लगता हूं कि नहीं? 
पत्नी- मुंडन करवा लेते तो लगता जैसे अभी पैदा हुए हो. 

Advertisement
  • 4/9

मंटू अपनी मम्मी से - मां खुशखबरी है, हम दो से तीन हो गए.
मां- बधाई हो बेटा क्या हुआ है बेटा या बेटी ?
मंटू- ना बेटा और ना बेटी हुआ है मां, मैंने तो दूसरी शादी कर ली है.

  • 5/9

गोलू- यार सीटू आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया...
सीटू- अच्छा फिर क्या हुआ?
गोलू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया, हमसे पंगा जो ले लिया था.

  • 6/9

आजकल के होथियार बच्चे
पिता- नालायक, तू फिर फेल हो गया, आज से कभी मुझे पापा मत कहना.
टीटू- ओह कमऑन डैड, स्कूल टेस्ट ही तो था, कोई डीएनए टेस्ट थोड़ी न था.

Advertisement
  • 7/9

टीचर- विदेश में 15 साल के बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं.
चिंटू- मास्टर जी, हमारे देश में तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है.

  • 8/9

लड़की बस स्टॉप पर खड़ी थी तभी एक मोटरसाइकिल रुकी.
लड़का- मैडम सुनिये.
लड़की- कहो.
लड़का- मुझे चांदनी चौक जाना है.
लड़की- तो जाओ ना भैया. ऐसे सबको बताते चलोगे तो पहुंचोगे कब.
लड़का वहीं बेहोश हो गया.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement