Advertisement

चुटकुले

Jokes: प्रेम परीक्षा में फेल हुई धोखेबाज लड़की, चुटकुला पढ़कर हंस पड़ेंगे आप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST
  • 1/7

अगर आप हंसने, मुस्कुराने और खुश रहने की आदत डाल लें तो मानसिक तनाव से दूर रह सकते हैं. हंसने से मन शांत होता है, जिससे आप अपनी लाइफ में सही फैसले ले सकते हैं. तो आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स और मजेदार चुटकुले.

  • 2/7

> मीनू- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल हो गये हैं, विवाह में इतनी देरी क्यूं?
टीनू- दरअसल, लड़का एक वकील है. जैसे ही विवाह की तारीख पास आती है. वह कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है

  • 3/7

> दामाद- आपकी बेटी में तो हजारों कमियां हैं.
सास- हां बेटा, इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नहीं मिला.

Advertisement
  • 4/7

> मास्टर जी - तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
टोलू - हां सर, किया है!
मास्टर- कौन सा?
टोलू- एक बार एक बुजुर्ग महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया, जल्दी घर पहुंच गई.
 

  • 5/7

> लड़की - मैं तुम्हारे लिए आग पर चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं. क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
लड़का- हां करता हूं.
लड़की- मैं बीमार हूं, क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकती हो,
लड़का- पागल हो क्या इतनी धूप में.
 

  • 6/7

> रामू लाइब्रेरी जाकर पूछता है कि आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या?
लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा और पूछा - वापस करने कौन आएगा भाई.
 

Advertisement
  • 7/7

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.) 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement