Advertisement

चुटकुले

Chutkule: पत्‍नी को रोज पानी डालकर जगाता था पति... बेचारे की मजबूरी जानकर छूट जाएगी हंसी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • 1/12

> बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना.
मोनू- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए.
मैनेजर- देखिए आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए.
मोनू- ठीक है बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा.
 

  • 2/12

> टिंकू दुखी था.
किसी ने पूछा- क्यों टेंशन मे हो?
टिंकू-यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख दिए, 
अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं.

  • 3/12

नई-नई शादी हुई...
सुहागरात के बाद पति सुबह अपनी पत्नी पर पानी डाल देता है...
पत्नी- (नींद में से उठती हुई गुस्से में) पानी क्यों डाला..?
पति- तेरे पिता ने बोला था, दामादजी मेरी बेटी फूल की कली है, उसे मुरझाने मत देना...

Advertisement
  • 4/12

> रमेश अपनी पत्नी से- अच्छा ये बताओ 'बिदाई' के समय तुम लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?
पत्नी- पागल, अगर तुझे पता चले...
अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे बर्तन मंजवाएगा तो तू क्या नाचेगा...

  • 5/12

> पब्लिक टॉयलेट में लिखा था
दुनिया चांद पर पहुंच गई और तू यहीं पर बैठा है.
कपिल ने अपना दिमाग लगाया और नीचे लिखा-
चांद पर पानी नहीं था इसलिए वापस आ गया

  • 6/12

> टीचर- टिटू बताओ...
अकबर ने कब से कब तक शासन किया था?
टिटू- सर जी..
पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक..

Advertisement
  • 7/12

पिताजी- कहां हो बेटे? 
चिंटू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है.
आप कहां हो? 
पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं, एक हाफ मेरा भी ले लेना.. 

  • 8/12

> सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है, जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं, क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी...?
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है...?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है...

  • 9/12

> गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है. 
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ. 
गर्लफ्रेंड बेहोश.

Advertisement
  • 10/12

> टिल्लू- पापा मुझे एक लड़की पसंद है,
मैं उससे शादी करना चाहता हूं..
पापा- क्या वो भी तुझे पसंद करती है?
टिल्लू- हां जी हां..
पापा- जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता.

  • 11/12

> एक बुढ़िया अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला...
भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी, चार दिन से कुछ नहीं खाया.
बुढ़िया अम्मा 500 का नोट निकालते हुए बोली - 400 खुले हैं?
भिखारी - हां हैं मां जी.
बुढ़िया अम्मा - तो उससे कुछ लेकर खा लेना.

  • 12/12

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement