Advertisement

चुटकुले

Jokes: एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने गया चोर, वजह जान हो जाएंगे लोटपोट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • 1/8

यदि बच्चा लिख नहीं पाता, तो कहते हैं "काला अक्षर भैंस बराबर".
तो क्या दूसरे जानवर पोस्ट ग्रेजुएट हैं?
यदि कोई गलती करे तो लोग कहते हैं "गई भैंस पानी में"
अजी हमने क्या बिगाड़ा है ? गलती कोई दूसरा करे और बदनामी हम जानवरों की क्यों होती है.

  • 2/8

शर्मा जी अपने बेटे का एडमिशन कराने स्कूल गए
बेटे का नाम था राज शर्मा 
टीचर ने लिखा दिया- राजशर्मा 
शर्मा जी ने टीचर से कहा- मैम, राज और शर्मा के बीच में स्थान है.
टीचर ने लिख दिया- राजस्थानशर्मा.

  • 3/8

टीचर - अच्छा ये बताओ कि दुनिया में कितने देश हैं?
छात्र- अरे मैम आप भी ये कैसी बात कर रही हैं.
दुनिया में तो बस एक ही देश है, भारत. बाकी तो सब विदेश हैं.

Advertisement
  • 4/8

पुलिस- तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए? 
चोर- सर, चोरी तो मैंने पहली बार में ही की थी अपनी पत्नी के लिए ड्रेस चुराने गया था.
बाकी दो बार तो मैं सिर्फ उसे बदलने गया था.

  • 5/8

टीटू स्कूल से जल्दी घर आ गया...
मां- क्या हुआ बेटा, स्कूल से जल्दी क्यों आया.
टीटू- हां मां, मैंने एक मच्छर मार दिया तो मैडम ने निकाल दिया.
मां- क्या? एक मच्छर मारने पर स्कूल से निकाल दिया.
टीटू- मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था.

  • 6/8

शौंटी- बेटा तुम क्या करते हो ?
गोलू- जी मैं पायलट हूं.
शौंटी- किस एयरलाइंस में?
गोलू- जी मैं शादियों में कैमरे वाले ड्रोन उड़ाता हूं.

Advertisement
  • 7/8

बब्लू- यार भालू के बाल इतने बड़े क्यों होते हैं?
डब्लू- तुझे इतना भी नहीं मालूम कि जंगल में ब्यूटी पार्लर नहीं होते हैं.

  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement