टीचर- गजल और भाषण में क्या अंतर होता है?
छात्र- पराई स्त्री का हर शब्द गजल होता है और बीवी का हर शब्द भाषण...
शादी के लिए लड़की देखने लड़के वाले आए थे,
लड़के वाले- हमें लड़की पसंद नहीं आई
लड़की वाले- पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकाल दें?
चिंटू: सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है?
बॉस: खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी है
पत्नी से या मुझसे ?
चिंटू: ठीक है सर मैं ऑफिस आ रहा हूं...
यूपी रोडवेज की बस में कंडक्टर को देखकर यात्री ने कहा...
यात्री-- भाई बीड़ी पी सकूं सूं कै?
कंडक्टर- टिकट ले राखी है?
यात्री- हां ले राखी है
कंडक्टर- फेर चाहे तो सल्फास खा ले, मेरे को क्या लेना-देना...
कर्मचारी: हेलो बॉस मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है, दोनों हाथ काट दिए, आंख फोड़ दी, किडनी निकाल ली
बॉस: देख ले हो सके तो आजा, आज कंपनी में Audit है...
सिट्टू अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला- आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी,
बिट्टू ने कहा: मैं उसे अभी सजा देता हूं
सिट्टू: रहने दे भाई, मैंने उसे सजा दे दी है
बिट्टू: हैरानी से, वो कैसे?
सिट्टू: मैंने उसके कटोरे का सारा दूध पी लिया...
टीचर ने स्टूडेंट को परीक्षा में चार पेज का निबन्ध लिखने को दिया
विषय- आलस्य क्या है?
स्टूडेंट ने तीन पेज खाली छोड़कर चौथे पेज पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा
यही आलस्य है!
टीचर बेहोश....
डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.