Advertisement

चुटकुले

Jokes: जब डॉक्टर ने कहा 'आपकी बीवी कुछ दिन की मेहमान है सॉरी', पति ने दिया ये मजेदार जवाब

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • 1/9

जब आप खुश और टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर चमक आ जाती है. हल्की सी मुस्कुराहट किसी की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आप को आ जाएगी हंसी.

  • 2/9

डॉक्टर- आपकी बीवी अब सिर्फ दो दिनों की मेहमान है. आई एम सॉरी!
सचिन- इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहब. निकाल लेंगे दो दिन भी किसी तरह.

  • 3/9

पापा- बेटा इस बार तेरे 90% नंबर आने चाहिए...
बेटा- नहीं पापा इस बार तो मैं 100% नंबर लेकर आऊंगा..
पापा हंसते हुए- क्यों मजाक कर रहा है?
बेटा- शुरू किसने किया था..

Advertisement
  • 4/9

मां ने घबराकर बेटे को फोन लगाया और कहा...
बेटा जल्दी से घर आजा, बहू को पैरालिसिस का अटैक आया है...
उसका मुंह टेढ़ा, आंखे ऊपर और गर्दन घूम गई है.
बेटा- रहने दे मां, तू घबरा मत... वो सेल्फी ले रही है...

  • 5/9

टीचर- मुहावरे का अर्थ बताओ 'सांप की दुम पर पैर रखना'.
छात्र- पत्नी को मायके जाने से रोकना.
टीचर समझ नही पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इसे कैसे हुई? 

  • 6/9

अध्यापक- 'भाईचारा' शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ?
चिंटू- मैंने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो?
तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है, इसलिए.
फिर टीचर ने की जमकर धुनाई.

Advertisement
  • 7/9

प्यार की अजब कहानी
लड़का- कल से हम कहीं और मिलेंगे.
लड़कीं- क्यों.
लड़का- बड़े जालिम हैं तेरी गली के बच्चे.
लड़की- क्यों क्या हुआ?
लड़का- कुत्ते पीछे लगाकर कहते हैं “जब प्यार किया तो डरना क्या".

  • 8/9

एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई, 
कहा- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है. 
पत्नी- कौन सा फायदा? 
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement