Advertisement

चुटकुले

Funny Jokes: पत्नी ने तोहफे में मांगी थी कार, पति ने गिफ्ट कर दिया कुछ ऐसा, जानकर जोर से हंसेंगे आप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST
  • 1/7

लाइफ में हंसते-मुसकुराते रहना जरूरी है, इससे मूड और माइंड दोनों फ्रेश रहते हैं. साथ ही मानसिक तनाव दूर होने से सेहत भी अच्छी रहती है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान.

  • 2/7

सारे दिन फोन पर चैटिंग करता रहता था बेटा-
पापा- बेटा क्या कर रहा है? 
चीकू- पापा वर्षा आने वाली है..
पापा- कुछ पढ़ लिया कर नालायक, सारे दिन लड़कियों से चैटिंग करता रहता है,
चीकू- पापा मैं बारिश की बात कर रहा हूं...

  • 3/7

पत्नी- तुम मुझे दो ऐसी बात बोलो जिसेमें 
पहली बात सुनकर मैं खुश हो जाउं और दूसरी बात सुनकर नाराज हो जाऊं...
पति- पहली बात की तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात कि लानत है ऐसी जिंदगी पर
पत्नी ने कहा- दो बातें बोलों जिससे में खुश हो जाऊं और दुखी भी..
पति का जवाब सुन लगाएंगे ठहाके

Advertisement
  • 4/7

खतरनाक जोक- लड़के को एक थप्पड़ मारने की सजा 1000 रुपये जज साहब ने सुनाई
तब मंटू ने जज को पुछा - दुसरा एक थप्पड़ मार दूं?
जज गुस्से से- क्यों.
मंटू- क्योंकि छुट्टा नहीं है मेरे पास 2000 रुपये का नोट है..

  • 5/7

पत्नी - जान, क्या तुम मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
पति - नहीं बेबी... कुछ और बताओ! मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं.
पत्नी - क्या तुम्हारा व्हाट्सएप चेक कर सकती हूं?
पति - कहां है वो शेर, जिसके बारे में तुम बात कर रही थी.
 

  • 6/7

शहर की लड़की गांव का लड़का
शहर की लड़की की शादी गांव में हो गई. लड़की से घास डालने को बोला गया.
लड़की- भैंस के मुंह मे झाग देख कर लड़की वापस आ गई 
सासु मां बोली क्या हुआ बहू ?
लड़की बोली भैंस अभी कोलगेट कर रही है..

Advertisement
  • 7/7

डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement