Advertisement

चुटकुले

नाशपाती का अंग्रेजी में उच्चारण जानकर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी, यकीन नहीं तो चुटकुला पढ़ लीजिए

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • 1/9

जीवन में हंसते-मुस्कुराते पल बहुत जरूरी हैं, क्‍योंकि जीवन के बोझिल पलों में यही आपको आगे बढ़ाते हैं. काम-काज के बोझ में कई बार कुछ चुटकुलों की लाइन आपका पूरा दिन बना देती हैं, ऐसे ही कुछ खास चुटकुले हम आपके लिए पेश कर रहे हैं.

  • 2/9

> पत्नी ने पति से पूछा- अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं?
पति- (शान्त मन से) ये बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो 
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो 
पति का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा गया है.

  • 3/9

> बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना
चंटू- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए
मैनेजर- देखिए आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए
चंटू- ठीक है बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा.

Advertisement
  • 4/9

> सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी ये बोलकर- “Give me some destroyed husband”.
एक घंटा लगा यह समझने में कि वह “नाशपति ” मांग रही थी. 

  • 5/9

> चपलू- यार बताओ 'I am going' का अर्थ क्या होता है?
कचलू- मैं जा रहा हूं.
चपलू- ऐसे कैसे चले जाओगे? यह सवाल मैं 10 लोगों से पूछ चुका हूं. सब कहते हैं कि मैं जा रहा हूं. 
इसका सही जवाब बताकर जाओ जहां जाना है.
 

  • 6/9

> पति के जन्मदिन पर पत्नी- क्या गिफ्ट दूं?
पति- तुम मुझे इज्ज़त दो, कहना मानो यही काफी है.
पत्नी- नहीं, मैं तो गिफ्ट ही दूंगी.    

Advertisement
  • 7/9

> एक बार पति-पत्नी घूमने जा रहे थे.
रास्ते मे गधा मिला, पत्नी को मजाक सूझा.
पत्नी - आपके रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो
पति भी कम नहीं था…
बोला, “ससुर जी नमस्ते”.

  • 8/9

> बबलू - ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है.
मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है.
डबलू- वो कैसे?
बबलू- मैंने कहा… आई लव यू,
तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement