Advertisement

चुटकुले

Jokes In Hindi: स्टूडेंट ने समझाया टाइगर बिस्किट पर ग्रीन डॉट का मतलब, सुनकर आएगी हंसी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • 1/9

Viral Chutkule:  मानसिक उलझनों से दूर रहने के लिए और खूब हंसने-हंसाने का माहौल बनाए रखने के लिए हंसना-मुस्कराना जरूरी है. इससे इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

  • 2/9

औरंगजेब- सेनापति! यह बताओ कि हम शिवाजी को क्यों नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं?
सेनापति- महाराज, क्योंकि हम मुगल हैं, गूगल नहीं.
 

  • 3/9

एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया.
बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया.
20 रुपये की इस किताब का नाम था?
30 दिनों में डॉक्टर कैसे बनें.

Advertisement
  • 4/9

पति- हमें तो अपनो ने लूटा.
गैरों में कहां दम था, मेरी कश्ती वहां डूबी
जहां पानी कम था.
पत्नी- तुम तो थे ही गधे,
तुम्हारी अक्ल में कहां दम था.
वहां किश्ती लेकर ही क्यों गए.
जहां पानी कम था.

  • 5/9

लड़का- I love You.
लड़की- मेरी चप्पल का साइज पता है ना
लड़का- फ्रेंडशिप हुई नहीं और...फरमाईशें शुरू.

  • 6/9

भगवान ने आदमी से पूछा-तुम्हारी इच्छा क्या है?
आदमी शादी के बाद-  कृपया करके मेरे बैचलर वाले दिन वापस लौटा दें.
भगवान हंसे और बोले- बेटा, मन्नत मांगने को कहा था, जन्नत नहीं.

Advertisement
  • 7/9

दो बातें हमेशा याद रखना-
-हर इंसान उतना बुरा नहीं होता, जितना वह आधार कार्ड पर दिखता है.
-हर इंसान उतना अच्छा भी नहीं होता, जितना वह अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर दिखता है.

  • 8/9

टीचर- बताओ, टाइगर बिस्किट पर जो ग्रीन डॉट होता है, उसका क्या मतलब होता है?
स्टूडेंट- सर, इसका मतलब है कि टाइगर ऑनलाइन है.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement