Advertisement

चुटकुले

Chutkule: बेटे का जवाब सुनकर पापा को लगा जोर का झटका, पढ़िए सोशल मीडिया के वायरल जोक्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • 1/9

Desi Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले. 

  • 2/9

टीचर क्लास में गणित पढ़ा रहा था
टीचर- बोर्ड में 55 लिखो
संजू- सर कैसे लिखते हैं
टीचर- पांच लिखें फिर उसके साइड में एक और 5 लिखें
संजू ने बोर्ड में 5 लिखा और रुक गया
टीचर- अबे क्या हुआ रुक क्यों गया?
संजू- सर दूसरा 5 किस साइड लिखूं समझ नहीं आ रहा

  • 3/9

पुलिस- हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो
चिंटू- क्यों?
पुलिस- हमें कुछ बात करनी है
चिंटू- तुम लोग कितने हो?
पुलिस- हम तीन हैं
चिंटू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है.

Advertisement
  • 4/9

टीचर- अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए, तो तुम क्या करोगे?
छात्र- एक-दो घंटे देखेंगे, अगर कोई ले जाता है, तो ठीक है,
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे.

  • 5/9

ट्रेन में दो यात्री पहला- व्हाट्सएप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है
दूसरा- वो कैसे?
पहला- अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था, लेकिन मैं तो आगे आ गया

  • 6/9

बेटा (पापा से)- कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है
पापा- क्यों?
बेटा- 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी
पापा- ये ले 10 रुपये, 30 लाख की बस में जाएगा तो ज्यादा शान बढ़ेगी.

Advertisement
  • 7/9

खचाखच भरी बस में खूबसूरत लड़की की ओढ़नी पकड़कर संजू बोला...
संजू- क्या यह पिंक रंग की ओढ़नी है
लड़की संजू के गाल पर थप्पड़ मारकर बोली- तुम्हारी बहन नहीं है क्या?
संजू- है, अभी नानी गांव गई है,
लड़की- तो ओढ़नी क्यों देख रहे हो?
संजू- पड़ोस की भाभी को गिफ्ट में पिंक रंग की ओढ़नी देनी है!

 

  • 8/9

बेटा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली? 
पापा- उसके गाल का छोटा सा तिल 
बच्चा- कमाल है इतनी सी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली...

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement
Advertisement