Advertisement

चुटकुले

Desi Jokes: नर्स का जवाब सुनकर सुरेश के उड़े होश, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • 1/9

Desi Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले. 

  • 2/9

सास:  बहू कहां हो तुम?
बहू:  होटल में हूं बहुत तेज बहुत भूख लग रही थी है, इसलिए यहां खाना खा रही हूं,
आप कहां हो सासू मां?
सास: लंगर में
तुम्हारे पीछे लाइन में खड़ी हूं, खीर मेरे लिए भी ले लेना...

  • 3/9

सास- दामाद से अगले जन्म में आप क्या बनोगे?
दामाद- सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनूंगा
सास- छिपकली क्यूं?
दामाद- क्योंकि मेरी बीवी छिपकली से बहुत डरती है

Advertisement
  • 4/9

सास ने फ्रिज खोला तो गुस्से में बहू को आवाज लगाई
बहू: ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है, पागल हो गई है क्या
बहू: मांजी आपने ही तो कहा था कि आटा गूंथने के बाद एक घंटा फ्रिज में रखना....

  • 5/9

मरीज: डॉक्टर साहब मोटापे का कोई इलाज है क्या?
डॉक्टर: मोटापे का एक ही इलाज है
मरीज: क्या डॉक्टर?
डॉक्टर: तुम रोज एक रोटी खाओ
मरीज: ये एक रोटी खाना खाने के बाद खानी है या खाने से पहले?
ये सुनते ही डॉक्टर बेहोश!

 

  • 6/9

डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज- जी पत्नी ने बहुत सख्त रोटी बनाई थी
डॉक्टर- तो खाने के लिए मना कर देते
मरीज- जी वही किया था

Advertisement
  • 7/9

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो तो क्या करते हो? 
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं... 
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां? 
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, 
फिर उन लोगों को देखता रहता हूं... उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है

  • 8/9

सुरेश की बीवी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल ले गए...
सुरेश ने नर्स से बोला- बच्चा होने के बाद सीधे मत बताना,
नर्स- मतलब
सुरेश - लड़का हो तो टमाटर बोलना और लड़की हो तो कहना प्याज हुई है...
इत्तेफाक से सुरेश की बीवी के जुड़वा बच्चे हुए एक लड़का एक लड़की...
नर्स कन्फूयजन में बाहर आकर बोली बधाई हो सलाद हुआ है!

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement
Advertisement