Advertisement

चुटकुले

Jokes: माता-पिता के सामने सिगरेट पीते शख्‍स को बेटे ने दी मजेदार नसीहत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • 1/8

काम-काज के बोझ में कई बार कुछ चुटकुलों की लाइनें आपका माइंड और मूड फ्रेश कर देती हैं. आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्ट का पिटारा.

  • 2/8

> बंटी अपनी मां और पिता के साथ होटल में खाना खाने गया.
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था.
बंटी- भाई साहब, आप सिगरेट बाहर जाकर पिएं, हमारे पेरेंट्स हमारे साथ हैं.
आदमी- तो क्या हुआ?
बंटी- तो क्या, मेरा भी मन हो रहा है पीने का.
 

  • 3/8

> पत्नी में वो शक्ति है,
जिसके घूरने मात्र से ही.
लौकी की सब्जी में पनीर का स्वाद आने लगता है.
सुनकर पत्नी बोली- अगली बार लौकी की सब्जी बनाउंगी तो यही करूंगी.
 

Advertisement
  • 4/8

> लड़का- क्या तुम मुझसे प्यार करती हो? 
लड़की- नहीं. 
लड़का- तो अपनी बहन से ही पूछ लो फिर, शायद वो करती हो थोड़ा बहुत.
 

  • 5/8

> लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं. 
लड़के वाले- पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकाल दें?
 

  • 6/8

> लड़की- किस्से वो सारे सही थे, 
इतने बुरे मेरे हालात नहीं थे, 
शादी से पहले, जो शादी पर जोक्स पढ़ते थे,
शादी के बाद लगा, वो जोक्स नहीं थे.

Advertisement
  • 7/8

> टीटीई ने रवि को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया. 
टीटीई- टिकट दिखाओ. 
मोनू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं. 
टीटीई- क्या सबूत है? 
मोनू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.
 

  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement