Advertisement

चुटकुले

Latest Jokes: 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?', कर्मचारी का जवाब सुनकर बॉस को लगा झटका

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • 1/9

कर्मचारी- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए.
बॉस - छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी. ये बताओ कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'
कर्मचारी-  सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो.
बॉस को लगा झटका....बोले- कितने दिन की छुट्टी चाहिये?

  • 2/9

> बीवी पति से- सुनो, वो आदमी जो दारू पीकर नाच रहा है ना,
मैंने उसे 10 साल पहले रिजेक्ट कर दिया था.
पति-  बताओ,अभी तक celebrate कर रहा है.

  • 3/9

> सीटू अपने दोस्त से बोला- प्यार एकतरफा होना चाहिए.
दोनों तरफ से बराबर होने से शादी होने का खतरा बढ़ जाता है.
प्यार में शादी करके जिंदगी भर फंसना ठीक नहीं!

Advertisement
  • 4/9

> रमेश- मैं अपनी बीवी से परेशान हो चुका हूं
सुरेश- क्यों, ऐसा क्या हुआ?
रमेश- यार वो सारा दिन यूट्यूब पर पकवानों की रेसिपी देखती रहती है.
सुरेश- हां... तो इसमें दिक्कत क्या है?
रमेश- शाम को बनाती तो दाल-चावल ही है.

  • 5/9

> गोलू- जिनका कोई नहीं होता, उनका पता है क्या होता है?
मोलू- हां... भगवान.
गोलू- नहीं रे.
मोलू- फिर?
गोलू- उनकी नींद पूरी होती है.

  • 6/9

> टीटू जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने उसके पैर में काट लिया.
टीटू को अचानक गुस्सा आया और सांप के आगे पैर कर दिया,
कहा ले काट ले जितना काटना है काट ले.
सांप ने फिर तीन-चार बार पैर पर लगातार काटा और फिर सांप थक कर बोला- अबे तू इंसान है या भूत?
टीटू- मैं तो इंसान ही हूं लेकिन मेरा यह पैर नकली है.

Advertisement
  • 7/9

> आजकल घर मे पत्नी भी बात-बात पर GST बोलने लगी है.
घर में कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोलकर बात खत्म कर देती है.
एक दिन मैंने पूछ डाला- ये तुम बात करते-करते बीच में ही GST क्यों कहती हो?
इसका क्या मतलब है?
पत्नी-
G- गलती
S-  सिर्फ
T- तुम्हारी है.

  • 8/9

> पत्नी- मेरी ये समझ में नहीं आता कि कई साल से मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही,
फिर भी तुम अच्छे खासे कैसे बने हुए हो?
पति- मैं बहुत नियम संयम से रहता हूं इसीलिए.
पत्नी- मुझे बेवक़ूफ समझ रखा है क्या ?
सच सच बताओ वह कौन है?
जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement