गैंगस्टर विकास दुबे उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर में मारा जा चुका है. इसके बाद अब आजतक ने विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे के साथ खास बातचीत की है. इस दौरान विकास दुबे की पत्नी ने कहा कि कानपुर एनकाउंटर के बारे में बस स्टैंड पर टीवी देखकर उन्हें जानकारी मिली. बातचीत के दौरान विकास दुबे की पत्नी ने कई खुलासे किए. विकास दुबे की पत्नी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिसवालों को खाना खिला रहा था विकास दुबे.
Dreaded gangster Vikas Dubey was killed in an encounter with police recently. In an exclusive interaction with AajTak, Richa Dubey revealed that during the lockdown Vikas Dubey fed food to policemen for three months. Watch the video.