सावन का तीसरा सोमवार है और आज सुबह से ही शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ पहुंच रही है. शिवालयों में हर तरफ महादेव के नाम की गूंज है. आज सोमवार के दिन अमावस्या पड़ने से सोमवती अमावस्या का खास पर्व भी है. इस खास मौके पर लोग संगल में स्नान, दान और पूजा कर रहे हैं. देखें वीडियो.
The third Monday of the Hindu Sawan month marks Somvati Amavasya. On this occasion, people at Sangam gathered to take holy bath. Watch the video.