रामपुर में आज जबरदस्त सियासी जंग छिड़ने वाली है. आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी पर छापे पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से पूछताछ से नाराज समाजवादी पार्टी ने आज रामपुर में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है. इंसाफ की मांग के लिए रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने पुलिस से हिरासत से छूटने के बाद जौहर यूनिवर्सिटी के बाहर कल मोमबत्ती जलाकर विरोध प्ररदर्शन किया. कल पुलिस ने रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी पर छापा मारकर सौ डेढ़ सौ साल पुरानी करीब 300 दुर्लभ किताबें बरामद की थी.
Samajwadi Party Leaders, Workers will protest in favour Of MP Azam Khan, Son in Rampur Today. MLA Abdullah Azam Khan on Wednesday held a candlelight protest against his detention and police searches at Mohammad Ali Jauhar University, Rampur. He was joined by supporters from his party and university students at the protest.