पंजाब के तरनतारन में बीजेपी नेता के भतीजे पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. घटना रविवार रात की है. हमले की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. दरअसल किसी बात को लेकर बीजेपी नेता के भतीजे राहुल और सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के बेटों में बहस हो गई. जिसके बाद सुरक्षा अधिकारी के बेटों ने बीजेपी नेता के भतीजे राहुल पर कृपाण से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. राहुल के सिर पर कृपाण से गंभीर चोट लगी है और उसे गंभीर हालत में तरनतारन के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. आरोपी दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच हो रही है.
On Sunday night, few people attacked nephew of BJP leader in Punjab. The incident was captured in CCTV camera. Actually, a conflict broke out between the nephew of BJP leader and Social Security Officer after which the security officer attacked Rahul with Kripan. In the attack, Rahul got critically injured. Rahul has been admitted to the civil hospital. Watch video.