कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम के बोल फिर से बिगड़ गए हैं. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में संघ के लोगों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया और बीजेपी वालों को मार कर भाग देने की बात कहीं. वो तीन तलाक से लेकर लाल बत्ती सब पर बेधड़क बोलते रहे. कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम साहब फिर से उखड़ गए हैं. हालांकि वो जब भी बोलते हैं, किसी न किसी को उखाड़ते ही रहते हैं लेकिन इस बार से उऩकी जुबां से शोले निकल रहे हैं...वो खुल कर जिहाद की धमकी दे रहे हैं और संघ समर्थकों के लिए उनके मुंह से गाली निकल रही हैं.