एक पिज्जा का ऑर्डर क्या लेट हुआ. रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ शुरू हो गई. हंगामे की ये तस्वीरें जयपुर की है. बुधवार रात को एक शख्स रेस्टोरेंट में पिज्जा लेने आया. पिज्जा के ऑर्डर में देरी हुई तो वो नाराज हो गया. रेस्टोरेंट कर्मियों से भिड़ गया. कुछ ही देर में उसके साथी भी वहां आ पहुंचे. सबने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर दी. ये लोग रेस्टोरेंट पर पत्थर भी बरसाने लगे. टेबल, कुर्सी सब तोड़ दिया. मारपीट में 4 लोग घायल हो गए.
Jaipur man created ruckus inside a restaurant over delay in foodservice. The man, along with his few friends, damaged the restaurant property. Four people have been injured in the incident. Watch video.