अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपनी बयानबाजियों के लिए भी जाने जाते हैं, इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को लेकर बयानबाजी की है, ट्रंप ने कहा है कि भारत अगर उन्हें दवाई देने से इनकार करना तो वो भी इसका पलटकर जवाब देते, दरअसल अमेरिका ने भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की मांग की थी, जिसे भारत ने पहले ही स्वीकार कर लिया है और ट्रंप ने इसके लिए पीएम मोदी का धन्यवाद भी दिया है, मगर उन्होंने कहा कि अगर भारत उनकी बात नहीं मानता तो वो भारत को जवाब देते. देखें वीडियो.
US President DonaldTrump on Monday spoke of retaliation if India turned down his request to lift the hold on US orders of an antimalarial drug, which he has touted as a game-changer in the fight against the coronavirus despite its untested efficacy, resulting from a blanket ban on export of certain medicines.