पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में मास्क ना पहनने पर डीएम ने एक युवक को पहले थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद डीएम ने युवक से ऊठक-बैठक कराई. दरअसल पुरुलिया के डीएम राहुल मजूमदार अचानक पुरुलिया टाउन के दौरे पर पहुंचे. यहां डीएम साहब मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान के लिए गए थे. यहां जब डीएम ने एक युवक को बिना मास्क देखा तो वो भड़क उठे और उस पर थप्पड़ जड़ दिया. देखिए वीडियो.
The Purulia District magistrate Rahul Majumdar went on a surprise visit in Purulia town in view of the growing COVID 19 epidemic. While checking he found a man without a mask. He first slapped the man and made him do sit-ups holding his ears. Watch video.