MP विधानसभा चुनाव में प्रचार के अजब गज़ब रंग दिखाई दे रहा है. भोपाल में एक प्रत्याशी कैसे लोगों के जूते पॉलिश करते हुए वोट मांग रहा है. इस प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह भी 'जूता' ही है. ये प्रत्याशी हैं भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा से राष्ट्रीय आमजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सिंह कुमरे, जो अजीब तरीके से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
Much ambient color of propaganda in MP assembly elections In the video, a candidate in Bhopal is seeking votes by polishing people s shoes. The election symbol of this candidate is also shoe.