अहमदाबाद - मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए तकरीबन 4000 लोगों को ट्रेनिंग दिए जाने की जरूरत है. इसी के मद्देनजर वडोदरा में हाई स्पीड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बनाया जा रहा है. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप आहिरकर के मुताबिक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के पहले चरण का काम फरवरी 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा और पहले चरण में यहां पर 80 लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी.
Approx 4000 people need to be trained for Ahmedabad - Mumbai Bullet Train Project. In view of this, a high speed training institute is being made in Vadodara. According to Chief Project Manager Pradeep Ahirkar says the first phase of the training institute will be completed by February 2019.