प्रधानमंत्री मोदी पर बढ़ा है देश के लोगों का भरोसा,फोर्ब्स मैग्जीन का सर्वे- 73 फीसदी लोगों का सरकार में भरोसा-अमेरिका ब्रिटेन रूस जैसे देश भारत से काफी पीछे चीन के साथ तनातनी और कश्मीर में हालात पर आज विपक्ष के साथ राजनाथ,सुषमा की बैठक, सोमवार से संसद सत्र शुरु होने से इन मुद्दों पर सरकार बनाना चाहती है बड़ी सहमति.