'56 इंच का सीना रखने वाले मोदी करेंगे कश्मीर की समस्या का समाधान'

बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा है कि 56 इंच का सीना रखने वाले पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर की समस्या का समाधान करेंगे साथ ही मौर्या ने कहा कि कश्मीर का सुरक्षाबल उन लोगों को वैसे ही मनायेगा जैसे वो मानेंगे.

Advertisement
स्वामी प्रसाद मौर्या, नेता,बीजेपी स्वामी प्रसाद मौर्या, नेता,बीजेपी

अभिषेक रस्तोगी / अमित रायकवार

  • हापुड़,
  • 11 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा है कि 56 इंच का सीना रखने वाले पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर की समस्या का समाधान करेंगे साथ ही मौर्या ने कहा कि कश्मीर का सुरक्षाबल उन लोगों को वैसे ही मनायेगा जैसे वो मानेंगे.

प्रदेश लूटने आई कांग्रेस
हापुड़ में एक कार्यकर्ता सम्मलेन में पहुंचे स्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ठगवा पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग देश को लूटने चुके हैं और अब प्रदेश को लूटने आए है. लेकिन जनता ऐसा नहीं होने देगी इन्होनें 10 साल सपा बीएसपी की मदद से केंद्र में सरकार चलाई है और अब भी ये उनकी मदद करने ही यूपी आए हैं.

Advertisement

माया की रैलियां हो रही फ्लॉप
बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा कि मायावती की रैलीयां फ्लॉप हो रही हैं. इसी लिए वो उदास, हताश है और बौखला गई हैं साथ ही स्वामी ने कहा कि मायावती दलितों के देवता बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान करने वाले आजम खां के खिलाफ कुछ नही बोलती है इसलिय दलित समाज भी अब उनसे अलग हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement