ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में सबसे बढ़िया स्ट्राइक रेट ओवैसी की पार्टी का है. ओवैसी ने अपनी सियासी जमीन को कसकर पकड़ी है. वहीं बीजेपी के शानदार परफॉर्मेंस की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान टीआरएस को हुआ है. जश्न भले ही टीआरएस खेमे में है लेकिन झटका भी उसे ही लगा है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में केसीआर की पार्टी वैसे तो सबसे बड़े प्लेयर बनकर उभरी है, लेकिन चुनाव ओवैसी बनाम बीजेपी हो गया. बीजेपी ने इस चुनाव के जरिए दक्षिण के सियासी समंदर की गहराई नापी. वहां की फिजां में लोगों का मूड भांपा. दक्षिण भारत में लोकतांत्रिक विस्तार का तापमान जाना. लेकिन स्ट्राइक रेट में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सबको मात दे दी.
The Telangana Rashtra Samiti (TRS) headed by Telangana Chief Minister K Chandrasekhar Rao fell short of majority in the Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) polls held on December 1. BJP has emerged to be the second-largest party in GMCH and gave a neck-and-neck fight to Hyderabad MP Asaduddin Owaisi's AIMIM. However AIMIM is No.1 in strike rate.