पंक्चर वालों के साथ भाग रहीं बेटियां, नहीं सुधरे तो हर शहर में पाकिस्तान होगा: कटारिया

राजस्थान के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने समुदाय विशेष को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर लव जेहाद नहीं रोका गया तो हर शहर पाकिस्तान बन जाएगा.

Advertisement
गुलाबचंद कटारिया गुलाबचंद कटारिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

राजस्थान के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने समुदाय विशेष को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर लव जेहाद नहीं रोका गया तो हर शहर पाकिस्तान बन जाएगा. जानकारी के मुताबिक उन्होंने यह बात एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. रविवार को राजस्थान के वल्लभनगर में कटारिया द्वारा दिया गया भाषण सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

कटारिया ने कहा, 'अगर यही गति चलती रही तो पहले तो पाकिस्तान बना और अब भारत में हर जगह पाकिस्तान बन जाएगा. अगर मोहल्ला बन गया तो..., कभी जयपुर जाओ तो देख आना, तुम्हारे मंदिर में भगवान रो रहे हैं. मंदिर में पूजा नहीं होती. भगवान की सेवा नहीं होती. क्योंकि वो ऐसी जगह पर है जहां कभी हड्डी फेंका जाता है तो कभी मांस का टुकड़ा.'

उन्होंने आगे कहा, 'रोज कौन लड़ेगा. कौन लड़ाई मोल लेगा, जो अपनी बेटे-बेटियों को बचाने के लिए लोग घर खाली करके आ गए. ये लव जेहाद क्या है, समझ में नहीं आता क्या? तुम्हारी बेटियां सब पंक्चर वालों के साथ भाग रही हैं. ये तमाशा क्या है. समझ जाओ. अगर गलती की तो फिर कोई रास्ता नहीं. समय निकल गया तो माथे पर हाथ धरे रहोगे.'

Advertisement

कटारिया ने अपने भाषण में आगे कहा, 'संभल जाओ और पूरी ताकत लगाओ. हम में से जो भी राम को मानते हैं वो सब राम के बेटे हैं. हमारा कोई जाति धर्म नहीं है. यही कारण है कि हमारे यहां मौत पर राम-नाम सत्य है कहा जाता है.'

अंत में उन्होंने कहा कि खेल तो अब शुरू हुआ है मजा तो अब आएगा. कटारिया का यह बयान लोकसभा चुनाव के ठीक पहले आया है. ऐसे में उनके इस बयान से बीजेपी की मुसीबत बढ़ सकती है. अब देखना यह होगा कि बीजेपी उनके इस बयान से कैसे पार पाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement