Advertisement

BJP New National President Election Updates: शाह-राजनाथ ने पेश किया जेपी नड्डा के नाम का प्रस्ताव, BJP अध्यक्ष बनना तय

aajtak.in | 20 जनवरी 2020, 12:13 PM IST

सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी में आज नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव हो रहा है. जेपी नड्डा का निर्विरोध रूप से अध्यक्ष बनना तय है. बीजेपी दफ्तर में नामांकन के वक्त अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं. चुनाव खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां पहुंचेंगे और नए अध्यक्ष को सम्मानित करेंगे. बीजेपी के अध्यक्ष चुनाव से जुड़ी हर खबर और अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए...

11:10 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी दफ्तर के लिए रवाना हो गए हैं. उनके साथ उनी पत्नी भी मौजूद हैं.

Delhi: JP Nadda and his wife Mallika Nadda leave from their residence for BJP headquarters, where the process of nomination for party national president is to begin shortly. pic.twitter.com/ZOfHEBZ6Ka

— ANI (@ANI) January 20, 2020
11:09 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर जेपी नड्डा को अध्यक्ष पद के लिए बधाई दी है.

With just a single nomination for BJP President post, J. P. Nadda is now certain to be President. I welcome his victory and I am sure his tenure will be the most harmonious given his nature.

— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 20, 2020
11:05 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

Delhi: BJP leaders Amit Shah, Rajnath Singh, Nitin Gadkari along with party leaders present at BJP headquarters; The process of nomination for party national president to begin shortly. pic.twitter.com/ixylSJdWof

— ANI (@ANI) January 20, 2020
11:02 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जेपी नड्डा को लेकर कहा कि उनमें संगठनात्मक खूबियां हैं, सबको साथ लेने की क्षमता है. वे वर्षों से बीजेपी के साथ जुड़े हैं और उनकी अगुवाई में पार्टी नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे.
Advertisement
10:53 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

Union Minister and Bharatiya Janata Party(BJP) leader Rajnath Singh at BJP HQ: I am confident that JP Nadda Ji will be elected as the national president of the party. pic.twitter.com/TGDTlxV8nH

— ANI (@ANI) January 20, 2020
10:51 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
जेपी नड्डा के नाम का प्रस्ताव बीजेपी के चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह को दिया गया है. अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह की ओर से जेपी नड्डा के नाम का प्रस्ताव दिया गया है. जेपी नड्डा का निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुना जाना तय है. आज ही सभी प्रदेश के अध्यक्षों का नामांकन भी किया जा रहा है.
10:18 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत पार्टी के कई बड़े पार्टी दफ्तर पहुंच गए हैं.
10:06 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को नए बीजेपी अध्यक्ष का सम्मान करेंगे. बता दें कि अगर कोई और नामांकन नहीं होता है तो जेपी नड्डा का अध्यक्ष बनना तय है.
Advertisement
10:03 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

Dushyant Gautam, BJP: If there will be single nomination then the name of the new BJP National President will be announced today itself. But in case, there will be two nominations, then the election process will be conducted tomorrow. https://t.co/77AkJzO08H pic.twitter.com/ncOoaFH55D

— ANI (@ANI) January 20, 2020
9:59 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
अब से थोड़ी देर में बीजेपी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन शुरू होगा. गृह मंत्री अमित शाह पार्टी दफ्तर पहुंच गए हैं. अमित शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ समेत अन्य बड़े नेता भी पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं.
9:36 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
अध्यक्ष पद के लिए नामांकन से पहले बीजेपी मुख्यालय को सजाया गया है.
9:35 AM (5 वर्ष पहले)

आज बैठक करेंगे पीएम मोदी...

Posted by :- Mohit Grover
आज दोपहर तीन बजे तक बीजेपी के अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी. इसी के बाद अध्यक्ष पद के नाम का ऐलान होगा, उस वक्त पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे. जेपी नड्डा का निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुना जाना तय है. चुनाव के बाद पीएम मोदी बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
7:44 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 20 जनवरी, 2020 को निर्धारित की गई है।

प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे।

नाम वापसी: दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक। pic.twitter.com/CVgqokNE9q

— BJP (@BJP4India) January 19, 2020
Advertisement
7:43 AM (5 वर्ष पहले)

अमित शाह का कार्यकाल खत्म

Posted by :- Mohit Grover

2014 के लोकसभा चुनाव में विराट जीत के बाद पार्टी की कमान संभालने वाले अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी ने कई ऊंचाईयों को चुना. लगातार विधानसभा चुनावों में जीत, 2019 के लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के कारण अमित शाह को मौजूदा समय का चाणक्य कहा जाने लगा. ऐसे में अब करीब साढ़े पांच साल का कार्यकाल खत्म हो रहा है. और जेपी नड्डा के सामने चुनौती होगी कि वह अमित शाह की जगह को भर पाएं.
7:43 AM (5 वर्ष पहले)

कई दिग्गज रहेंगे मौजूद

Posted by :- Mohit Grover
नामांकन के वक्त बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री, बड़े नेता इस दौरान बीजेपी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे. आज नामांकन होना है और अगर कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं होता है तो देर शाम तक अध्यक्ष पद का ऐलान कर दिया जाएगा.
7:43 AM (5 वर्ष पहले)

अब नड्डा के हाथ में भाजपा की कमान

Posted by :- Mohit Grover
हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा को पिछले साल ही पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया था. लेकिन अब जाकर उन्हें पार्टी की कमान पूरी तरह से सौंपी जाएगी. बीजेपी एक व्यक्ति-एक पद के नियम पर आगे बढ़ने की बात करती है यही कारण है कि बतौर गृह मंत्री अमित शाह अब अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे.
7:43 AM (5 वर्ष पहले)

BJP के लिए नई शुरुआत...

Posted by :- Mohit Grover
भारतीय जनता पार्टी के लिए आज बड़ा दिन है. पिछले 6 साल से केंद्र की सत्ता में विराजमान बीजेपी को आज नया पार्टी अध्यक्ष मिलेगा. आज होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में जेपी नड्डा का चुना जाना पक्का है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. अमित शाह पिछले साढ़े पांच साल से पार्टी की कमान संभाल रहे हैं उनका कार्यकाल भी अब खत्म होगा. बीजेपी के अध्यक्ष चुनाव से जुड़ी हर खबर और अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए...