पंजाब विधान सभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान शनिवार को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलने पहुंचे. भगवंत मान ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. वहीं, ताजपोशी की तारीख भी तय है. 16 मार्च को 16 मंत्रियों के साथ भगवंत मान शपथ लेंगे. सूत्रों के अनुसार, ये समारोह भगत सिंह के गांव में होगा. निर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में 16 मार्च को 12:30 बजे शपथ समारोह होगा. शपथ समारोह में पूरे पंजाब से लोग आएंगे, लोग इस दौरान शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि भी देंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
After a massive win in Punjab Assembly elections, Aam Aadmi Party leader and the state's CM-designate Bhagwant Mann met Punjab's Governor Banwari Lal Purohit on Saturday. Thereafter, Mann said he would take oath as the new Chief Minister on March 16 in Khatkar Kalan, the native village of freedom fighter Bhagat Singh. Watch this video.