देश में कोरोना महामारी के विकराल संकट और लड़खड़ाती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बीच लगभग सभी बड़ी विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री के नाम एक ओपन लेटर लिखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ये खुला पत्र 12 प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने लिखा है. इस लेटर में विपक्ष ने फ्री वैक्सीनेशन, सेंट्रल विस्टा प्रोग्राम को बंद कर उसका पैसा स्वास्थ्य सुविधाओं पर लगाने, बेरोजगारों के लिए 6 हजार रुपये प्रति महीने देने और कृषि कानूनों को रद्द करने जैसी 9 मांगें की हैं. चिट्ठी की इन 9 मांगों के साथ-साथ इसकी भाषा ऐसी है कि राजनीतिक तूफान ना छिड़ना हो तो छिड़ जाए. चिट्ठी की शुरुआत ही आरोपों के साथ की गई है कि हमारे पहले के सुझावों को या तो नजरअंदाज किया गया या मानने से इनकार किया गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The political fault lines over the Covid second surge sharpened today with leaders of 12 major Opposition parties, including four Chief Ministers, writing a joint letter to Prime Minister Narendra Modi asking the Centre to procure vaccines centrally from global and domestic sources and begin a free, universal mass vaccination campaign across the country. Watch the video for more information.