उम्मीद ये की जा रही है कि केंद्रीय चुनाव समिति की 11 मार्च देर रात तक चली बैठक में लगभग 90 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सात राज्यों से करीब 90 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, और आज बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.