Advertisement

लोकसभा बुधवार शाम 4 बजे तक स्थगित, आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे PM मोदी

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 फरवरी 2021, 2:34 AM IST

लोकसभा की कार्यवाही बुधवार शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. मंगलवार को सदन में किसानों का मुद्दा गरमाया रहा. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लोकसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र को घेरा. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘आंदोलनजीवी’ और ‘परजीवी’ वाले बयान पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा अगर आंदोलन करने वाले परजीवी हैं तो बीजेपी वाले ‘रक्तजीवी’ हैं.

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे पीएम मोदी. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • राज्यसभा में दिल्ली से जुड़ा विधेयक पारित
  • राज्यसभा में J&K के चार सदस्यों की विदाई
  • आतंकवाद की एक घटना पर मोदी-आजाद भावुक
  • सदन में किसानों का मुद्दा गरमाया रहा
2:34 AM (4 वर्ष पहले)

बुधवार शाम चार बजे तक लोकसभा स्थगित

Posted by :- Naveen Rai

लोकसभा की कार्यवाही बुधवार शाम चार बजे तक स्थगित कर दी गई है. बुधवार को लोकसभा में पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे. इसके अलावा बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपने विचार रखेंगे.

12:23 AM (4 वर्ष पहले)

शिक्षा के क्षेत्र में लद्दाख 70 साल से पिछड़ा थाः जामयांग सेरिंग

Posted by :- Tirupati Srivastava

लद्दाख के बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नाम्गयाल ने कहा कि लद्दाख पिछले एक साल से चर्चा में रहा है. पीएम मोदी ने लद्दाख को आगे बढ़ाने के लिए 56 इंच का सीना दिखाया है. 370 हटने के बाद से बहुत सी चीजें वहां बदल गई हैं. विकास के क्षेत्र में बेहतर हो रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में लद्दाख 70 साल से पिछड़ा था, लेकिन पीएम मोदी ने यहां यूनिवर्सिटी दी. लेह में कल्चरल यूनिवर्सिटी की घोषणा के लिए मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं.

12:04 AM (4 वर्ष पहले)

सदन का समय बढ़ाया गया

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा सदन की कार्यवाही का समय बढ़ा दिया गया है.

11:44 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों को बरगलाया जा रहा हैः कैलाश चौधरी

Posted by :- Tirupati Srivastava

कृषि कानून पर कैलाश चौधरी ने कहा कि किसानों को बरगलाया जा रहा है. जो नए कानून में रिफॉर्म किए गए हैं, अगर पिछली सरकार ने इस पर पहल नहीं की थी तो मैं खुद को गलत मान लूंगा. उन्होंने कहा कि मैं भी किसान परिवार हूं, मैंने भी खेती की है. अब तक आढ़ती तक कर लेते थे किस दाम पर फसल का निपटारा करना है, लेकिन अब किसानोंं को स्वतंत्रता है कि वो अब कहीं भी अपनी फसल बेच सकेंगे. ये किसानों के आजादी का कानून है. 

Advertisement
11:18 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि क्षेत्र में पीएम बेहतर काम कर रहे हैंः कैलाश चौधरी

Posted by :- Tirupati Srivastava

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि विपक्ष द्वारा कई मसले पर तंज कसे जा रहे हैं, लेकिन सबसे अधिक वक्त तक उन्हीं का शासन रहा है. अगर उनके दौर में योजनाओं पर ढंग से काम हुआ होता तो आज भारत आत्मनिर्भर बन चुका होता, लेकिन उनके वक्त में योजनाओं पर काम नहीं हुआ. पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में पीएम मोदी की ओर से बेहतर काम किया जा रहा है. कोरोना के दौर में भी किसानों को कोई परेशानी नहीं हुई. हमारी सरकार ने एमएसपी को लेकर ही बेहतर नहींं किया बल्कि कृषि बजट में भी बड़ी बढ़ोतरी की.

10:48 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों के साथ है समाजवादी पार्टीः शफीकुर्रहमान

Posted by :- Tirupati Srivastava

उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है. किसान भी इसी मुल्क के रहने वाली हैं. उनके मसले को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए. किसान कई महीने से बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर बैठे हैं. 


 

10:29 PM (4 वर्ष पहले)

सरकारी संस्थाओं को ना बेचे सरकारः विजय कुमार

Posted by :- Tirupati Srivastava

जेएमएम के सांसद विजय कुमार ने कोरोना के दौरान नौकरी गंवाने और आर्थिक संकट के मसले को उठाया है. उन्होंने कहा कि सरकार की संस्थाएं रीढ़ होती हैं. सरकार उन्हीं को बेच रही है. अगर ऐसे ही रहा तो बेचने  के लिए भी कुछ नहीं रह जाएगा. आजादी के बाद इसे बहुत मेहनत से खड़ा किया गया है. इसलिए सरकार से निवेदन को वो ऐसा ना करे. सरकारी संस्थाओं के बचेने से देश का ही नुकसान होना है. 

10:14 PM (4 वर्ष पहले)

‘फंस गया मैच’

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में भाजपा के सांसद एस. पी. सिंह बघेल ने कहा कि आज तो सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच मैच फंस गया. किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने भगवंत मान, रवनीत सिंह बिट्टू और अससुद्दीन ओवैसी के भाषण को फिरकापरस्त बताया.
उन्होंने बिट्टू और अनुराग ठाकुर के बीच हुई बहस को लेकर कहा कि ‘आज तो सदन में मैच फंस गया था. दोनों नेता पंजाबी में बात कर रहे थे. आज देश को लग रहा था कि दो महीने से जो आंदोलन देश में चल रहा है उसका जवाब आएगा, लेकिन वो आया नहीं.’
इसी के साथ उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा कि उसे अभी से अगले चुनाव में हार का डर सता रहा है. इसके लिए उन्होंने शेर पढ़ा ‘तमाम चेहरों पर खौफ जारी है, अंधेरों पर एक चिराग भारी है.’

9:51 PM (4 वर्ष पहले)

रवनीत सिंह बिट्टू पर भडके अनुराग ठाकुर

Posted by :- Sharad Agarwal

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने किसानों के मुद्दे पर ‘मंडियो के खत्म’ होने की बात कही. इस पर सरकार की तरफ से अनुराग सिंह ठाकुर भड़क उठे और बिट्टू से सवाल किया कि पहले वह बताएं कि कृषि कानून में कहां लिखा है कि मंडियों को खत्म किया जाएगा. इस पर दोनों के बीच सदन में तीखी बहस देखी गई. ठाकुर ने बिट्टू पर पंजाब के किसानों, देश को और सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया.

Advertisement
9:32 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी वाले ‘रक्तजीवी’ : भगवंत मान

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आंदोलनजीवी’ और ‘परजीवी’ की टिप्पणी पर भगवंत मान ने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि मोदी जी खुद आंदोलन से आए हैं. इस सदन में कई लोग जेपी आंदोलन से आए हैं. यदि ये लोग परजीवी हैं तो बीजेपी वाले रक्तजीवी हैं.

9:26 PM (4 वर्ष पहले)

गुरु तेग बहादुर के वारिसों को देशद्रोही कहा जा रहा : भगवंत मान

Posted by :- Sharad Agarwal

किसानों मुद्दे पर लोकसभा में पंजाबी में बोलते हुए भगवंत मान ने हैरानी जताई कि गुरु तेग बहादुर के वारिसों को आज देशद्रोही कहा जा रहा है. उन गुरु तेग बहादुर के वारिसों को जिन्होंने कश्मीरी पंडितों की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिए. 
 

9:15 PM (4 वर्ष पहले)

‘26 जनवरी पर सरकार के इंटेलिजेंस का क्या हुआ’

Posted by :- Sharad Agarwal

शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने लाल किले पर निशान साहिब फहराने के बारे में कहा कि जहां तक 26 जनवरी की घटना का सवाल है तो आपके इंटेलिजेंस का क्या हुआ?  आप 4 घंटे में  लॉकडाउन कर सकते हैं, एक दिन में नोटबंदी कर सकते हैं तो आप 26 जनवरी की घटना के बारे में अंदाज़ा क्यों नहीं लगा पाए? इस देश को आज़ाद कराने के लिए 70% सिखों ने अपनी शहादत दी थी. आपने निशान साहब को कठघरे में खड़ा किया. हमारे 9वें गुरु ने आपके लोगों के जनेऊ को बचाने के लिए अपना शीश कटवा दिया और आप सबको खालिस्तानी बता रहे हो. 
उन्होंने कहा कि जो डेढ़ सौ से ज्यादा किसान मर गया वह हमारे अन्नदाता हैं. लेकिन एक संवेदना की लाइन नहीं कही गई. जब सरकार ही ‘इन ह्यूमन’ हो गई तो सरकार में रहकर करना भी क्या था. 26 जनवरी जो हिंसा हुई वह नहीं होनी चाहिए. लेकिन जो इंटेलिजेंस फेल हुआ उसका कौन जवाब देगा.

9:09 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही रात 12 बजे तक

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा की कार्यवाही आज रात 12 बजे तक बढ़ा दी गई है.

8:42 PM (4 वर्ष पहले)

मैं आंदोलनजीवी : ओवैसी

Posted by :- Sharad Agarwal

अससुद्दीन ओवैसी ने किसानों में लोकसभा के मुद्दे पर सरकार को घेरा और तंज करते हुए कहा कि ‘मैं भी आंदोलनजीवी हूं.’ उन्होंने देश की सीमा पर चीन की बढ़ती घुसपैठ को लेकर भी सरकार को घेरा. किसानों के आंदोलन पर उन्होंने साहिर लुधियानवी के शेर को तब्दील करते हुए पढ़ा.
‘चीन पर करम, किसानों पर सितम, रहने दे थोड़ा भरम, ऐ जाने वफा ये जुल्म ना कर’.
सरकार को घेरते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो स्ट्रक्चर बॉर्डर पर होना चाहिए वह स्ट्रक्चर हमने सिंघु बॉर्डर पर बना दिया, गाजीपुर बॉर्डर पर बना दिया, यह क्या हो रहा है? आप किसानों से डर रहे हैं, मैं हकूमत से जाना चाहता हूं क्यों किसानों पर क्यों जुल्म किया जा रहा है. यह तीनों कानून आपको वापस लेना पड़ेगा. यह कानून आप बहुमत की ताकत से बनाते हैं. लेकिन जब लोग सड़कों पर निकल जाते हैं तब आप डरते हैं. तब आप डेढ़ साल के लिए इनको सस्पेंड करने की बात करते हैं.

Advertisement
7:22 PM (4 वर्ष पहले)

अधीर रंजन ने खंडन किया निशिकांत के आरोप का

Posted by :- Sharad Agarwal

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने निशिकांत दुबे के आरोपों का खंडन किया. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण की परंपरा के संदर्भ में दिए गए अपने बयान के समर्थन में ऐतिहासिक तथ्य प्रस्तुत किया.

7:21 PM (4 वर्ष पहले)

निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप

Posted by :- Sharad Agarwal

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर तथ्यों से छेडछाड़ का आरोप लगाया. दुबे ने कहा कि कल सदन की कार्यवाही में 1941 के भागलपुर हिंदू महासभा अधिवेशन की बात कही गई. यह तथ्यपरक नहीं है. इसी तरह राष्ट्रपति के अभिभाषण की परंपरा को लेकर 1919 के गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट का जिक्र किया गया, कांग्रेस का यह कहना भी तथ्य परक नहीं है.

7:04 PM (4 वर्ष पहले)

हम चोरी नहीं करते, आप सीना जोरी करते हैं: सौगत रॉय

Posted by :- Sharad Agarwal

सौगत राय ने सदन में अम्फान चक्रवात के संदर्भ में  पश्चिम बंगाल की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप का विरोध किया और कहा ‘हम चोरी नहीं करते, आप (भाजपा) सीना जोरी करते हैं.’
हमें केंद्र सरकार से पहले पैसा नहीं देते हैे और फिर चोरी का आरोप लगाते हैं.

6:49 PM (4 वर्ष पहले)

फारुक अब्दुल्ला के भाषण ने मुझे रुला दिया: सौगत रॉय

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा कि वह फारुक अब्दुल्ला और अखिलेश यादव के भाषण का समर्थन करते हैं. यहां तक अब्दुल्ला साहब के भाषण ने उन्हें रुला दिया. सौगत राय ने खुशी जतायी कि रविंद्र नाथ टैगोर का सदन में कई बार जिक्र हुआ है. यहां तक कि प्रधानमंत्री आजकल बांग्ला बोलने की कोशिश कर रहे हैं. अच्छी बात है. वो दाढ़ी बढ़ाकर उनकी तरह दिखना चाहते हैं ये भी अच्छी बात है. वहीं अमित शाह गुरुदेव का जन्मस्थान शांति निकेतन बता दिए जबकि वो असल में ठाकुरबाड़ी है. उन्होंने सरकार पर तंज भी कसा कि भाजपा के लोग इन विषयों पर जानकारी जुटाकर फिर बंगाल जाएं.
उन्होंने कृषि आंदोलन को अपना समर्थन जताया. वह बोले कि दूसरे सदन में प्रधानमंत्री नेता प्रतिपक्ष की विदाई पर आंसूं बहा दिए, यह जानकर अच्छा लगा कि उनके पास हृदय है. ये हृदय और आंसूं किसानों के लिए भी दिखाइए. 200 किसान मर गए हैं.

6:33 PM (4 वर्ष पहले)

रीता बहुगुणा जोशी ने गिनाए सरकार के लक्ष्य

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए सरकार के लक्ष्य गिनाए. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के हमलों से विचलित नहीं होते हैं. बल्कि वह अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते रहते हैं और उनका लक्ष्य गरीबों की उन्नति करना, किसानों का भविष्य बेहतर बनाना, युवाओं को उनका हक दिलाना है.

Advertisement
6:31 PM (4 वर्ष पहले)

अधीर रंजन ने संसद के स्टाफ के भोजन का मुद्दा उठाया

Posted by :- Sharad Agarwal

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन की कार्यवाही देर रात तक चलने की बात कही, इसलिए संसद के स्टाफ को खाने की दिक्कत हो रही है. इसलिए उन्होंने उनके भोजन की व्यवस्था करने का मुद्दा उठाया.

6:14 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाबी भाषा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रही हैं प्रनीत कौर

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में कांग्रेस की पटियाला से सांसद प्रनीत कौर पंजाबी भाषा में बोल रही हैं. धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए उनका जोर किसानी के मुद्दे पर है.

5:50 PM (4 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति के संदर्भ पर रविशंकर प्रसाद की आपत्ति

Posted by :- Sharad Agarwal

अखिलेश यादव के अपने भाषण में ‘राष्ट्रपति के जिले में MSP मिला है’ का संदर्भ देने पर रवि शंकर प्रसाद ने आपत्ति जतायी. उन्होंने इसे संसद की परंपरा के अनुरूप रिकॉर्ड पर परखने के लिए कहा.

5:44 PM (4 वर्ष पहले)

गंगा-जमनी तहजीब हमारे भारत की पहचान : अखिलेश यादव

Posted by :- Sharad Agarwal

सपा सांसद अखिलेख यादव लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग ले रहे हैं. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए शेर पड़ा, ‘‘ जब तक पिछला कर्तव्य लोग समझ पाए, एक तमाशा और खड़ा कर देता हूं’’
उन्होंने कहा कि फारुक अब्दुल्ला ने जिस गंगा-जमनी तहज़ीब की बात की, वह हमारे भारत की पहचान है’
उन्होंने सरकार से सवाल किया, ‘क्या राष्ट्रपति के गृह जिले में लोगों को धान का MSP मिला है?’ कल सुना था MSP था, है और रहेगा, लेकिन यह सिर्फ कहने के लिए है लेकिन जमीन पर नहीं है.

5:33 PM (4 वर्ष पहले)

‘जो तुझ से लिपटी बेड़ियाँ’

Posted by :- Sharad Agarwal

सरकार के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों पर बातचीत करते हुए महिला सांसद सुनीता दुग्गल ने तनवीर गाजी की इन पक्तियों को पढ़ा...
’जो तुझ से लिपटी बेड़ियाँ
समझ न इनको वस्त्र तू 
ये बेड़ियां पिघाल के
बना ले इनको शस्त्र तू
बना ले इनको शस्त्र तू
तू खुद की खोज में निकल’

Advertisement
5:24 PM (4 वर्ष पहले)

मैंने गांधी को देखा, सरदार पटेल को भी देखा : फारुक अब्दुल्ला

Posted by :- Sharad Agarwal

फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि यहां सदन में कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने ना सरदार पटेल को देखा होगा, ना महात्मा गांधी को देखा होगा. मैंने अपने बाप के साथ दोनों को देखा है. मेरी मां और बहन के साथ गांधी की तस्वीर है. मैंने अपने बाप को जेल में भी देखा है लेकिन उन्होंने कभी भी नेहरू को गाली नहीं दी. इसलिए सदन में जो लोग अपना काम करके चले गए उन्हें कोसने का काम नहीं होना चाहिए. यह अच्छी संसदीय परंपरा नहीं. उन्होंने कहा कि कल को जब ये सरकार चली जाएगी तो क्या हम इनको को भी कोसेंगे.

5:11 PM (4 वर्ष पहले)

‘जन प्रतिनिधियों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के लिए कानून लाएं’

Posted by :- Sharad Agarwal

फारुक अब्दुल्ला ने कानून मंत्री से जन प्रतिनिधियों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के लिए कानून लाने की अपील की. उन्होंने हाल में जम्मू-कश्मीर में जिला परिषद के निष्पक्ष चुनाव को लेकर सरकार की सराहना की, साथ ही सचेत किया कि अगर लोकतंत्र को जिंदा रखना है तो इनके खरीद-फरोख्त पर रोक लगानी चाहिए.

5:05 PM (4 वर्ष पहले)

फारुक अब्दुल्ला धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे

Posted by :- Sharad Agarwal

नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में बोल रहे हैं. कोरोना महामारी ने बहुत नुकसान पहुंचाया है, जम्मू-कश्मीर में विशेष तौर पर पर्यटन क्षेत्र को इससे नुकसान हुआ है.

4:46 PM (4 वर्ष पहले)

आपका नेता हमारे नेता से आकर चिपट गया : बिधूड़ी

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में रमेश बिधूड़ी ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने की घटना का जिक्र किया, उन्होंने कहा, ‘अपने नेता को देखा, कैसे हमारे नेता से आकर चिपट गया.’  उनके इस कथन पर लोकसभा सदस्यों को मुस्कुराते देखा गया.
इसके अलावा बिधूड़ी ने जवाहर लाल नेहरू को कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुने जाने और सरदार पटेल का नाम हटाए जाने का उदाहरण भी दिया. इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों को मेज थपथपाते देखा गया.

4:40 PM (4 वर्ष पहले)

रमेश बिधूड़ी का धन्यवाद प्रस्ताव पर जोरदार भाषण

Posted by :- Sharad Agarwal

दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के समर्थन में अपना भाषण दे रहे हैं.

Advertisement
4:33 PM (4 वर्ष पहले)

नेहरू और राजीव गांधी को लेकर अमित शाह की चुटकी

Posted by :- Sharad Agarwal

गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठने के आरोप का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘अधीर रंजन चौधरी ने मुझ पर ऐसा आरोप लगाया, इसमें उनकी गलती नहीं है, यह उनकी पार्टी की समस्या है. मैं तो गुरुदेव की कुर्सी पर नहीं बैठा, लेकिन ऑन रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के गुरुदेव की कुर्सी पर बैठने की फोटो है, राजीव गांधी भी सोफे पर बैठकर चाय पी रहे हैं.’
इसके बाद उन्होंने इन दोनों फोटो को सदन के पटल पर भी रखा.

4:28 PM (4 वर्ष पहले)

विश्वभारती में गुरुदेव की कुर्सी पर नहीं बैठा : अमित शाह

Posted by :- Sharad Agarwal

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा, ‘विश्वभारती में गुरुदेव की कुर्सी पर नहीं बैठा.’
वह कल सदन में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की इस संबंध में टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दे रहे थे. शाह ने इस संदर्भ में विश्वभारती के कुलपति का पत्र सदन के रिकॉर्ड पर रखा. साथ ही इससे जुड़े कुछ फोटोग्राफ भी पेश किए.

4:19 PM (4 वर्ष पहले)

समितियों के निर्वाचन पर रखे जा रहे प्रस्ताव

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में संसदीय समितियों के निर्वाचन पर प्रस्ताव रखे जा रहे हैं. ध्वनिमत से प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में मतदान किया जा रहा है.

4:11 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड त्रासदी के मृतकों के लिए लोकसभा में मौन

Posted by :- Sharad Agarwal

उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए लोगों के लिए लोकसभा ने दुख व्यक्त किया. इसके अलावा मृतकों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को जानकारी दी कि उत्तराखंड में केंद्र और राज्य सरकार के संबंधित एजेंसियां स्थिति पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं. अभी तक 20 लोगों की जान जा चुकी है, 6 लोग घायल हैं और 197 लोग लापता हैं. लापता व्यक्तियों को ढूंढने का काम भी बड़े पैमाने पर चल रहा है. प्रधानमंत्री खुद स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और राज्य को हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही हैं.

4:03 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह का लोकसभा में उत्तराखंड त्रासदी पर बयान

Posted by :- Sharad Agarwal

गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में उत्तराखंड के चमोली जिले की त्रासदी पर बयान दे रहे हैं. घटना के कारण एक पुल से जुड़े 13 गांव का संपर्क टूट गया है. ऐसे में उनके लिए हवाई मार्ग से राहत और रसद सामग्री पहुंचाई जा रही है.

Advertisement
3:50 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही अब से कुछ देर में, धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल सकते हैं राहुल गांधी

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा की कार्यवाही अब से कुछ देर में शुरू होगी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा जारी रहेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने की उम्मीद है.

2:21 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली की अनियमित कॉलोनियों से जुड़ा विधेयक राज्यसभा से पारित

Posted by :- Sharad Agarwal

दिल्ली की अनियमित कॉलोनियों को वैध बनाने से जुड़ा दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र विधि (विशेष उपबंध) दूसरा संशोधन विधेयक-2021 राज्यसभा में पारित हो गया. इसी के साथ सदन की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक स्थगित कर दी गई.

1:47 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में दिल्ली से जुड़े विधेयक पर संजय सिंह का बयान

Posted by :- Sharad Agarwal

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र विधि (विशेष उपबंध) दूसरा संशोधन विधेयक 2021 पर दिल्ली से राज्यसभा सांसद संजय सिंह बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां झुग्गी वहीं मकान योजना अरविंद केजरीवाल की सरकार लेकर आई, इसके तहत अब तक 5000 लोगों को फ्लैट की चाबी दे चुके हैं.  उन्होंने केंद्र सरकार से अवैध कॉलोनियों में रहने वालों को मालिकाना हक देने का वादा पूरा करने के लिए कहा.

1:46 PM (4 वर्ष पहले)

सदन में दिल्ली से जुड़े विधेयक पर चर्चा

Posted by :- Sharad Agarwal

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र विधि (विशेष उपबंध) दूसरा संशोधन विधेयक 2021 पर राज्यसभा में चर्चा चल रही है. इसका मकसद दिल्ली की लगभग 1800 अनियमित कॉलोनियों को नियमित करना है.

1:10 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में दिल्ली से जुड़ा विधेयक पेश

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र विधि (विशेष उपबंध) दूसरा संशोधन विधेयक 2021 पेश किया गया. शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सदन में विधेयक पेश किया. यह विधेयक दिल्ली में अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने से जुड़ा है.

Advertisement
1:05 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में उत्तराखंड त्रासदी के मृतकों के लिए मौन

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में उत्तराखंड त्रासदी पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद मृतकों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.

12:58 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड त्रासदी पर अमित शाह का बयान

Posted by :- Sharad Agarwal

गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड के चमोली जिले की त्रासदी पर सदन में बयान दे रहे हैं.

12:57 PM (4 वर्ष पहले)

‘दिल ना उम्मीद तो नहीं, नाकाम ही तो है’

Posted by :- Sharad Agarwal

गुलाम नबी आजाद ने अपने विदाई भाषण में कई शेर पढ़े.

उन्होंने कश्मीर के हालातों को लेकर कहा, ‘‘गुजर गया वो जो छोटा सा एक फसाना था, फूल थे, चमन था, आशियाना था, ना पूछ उजड़े नशेमन की दास्तां...’

‘‘दिल ना उम्मीद तो नहीं, नाकाम ही तो है, लंबी है गम की शाम, शाम ही तो है’’

एक और शेर उन्होंने पढ़ा, ‘‘बदलेगा ना मेरे बाद भी मौजूं ए गुफ्तगू,  मैं जा चुका होउंगा फिर भी तेरी महफिल में रहूंगा’’

अपने भाषण के अंत में उन्होंने कहा, ‘‘नहीं आएगी याद तो बरसों नहीं आएगी, तब याद आआगे तो बहुत याद आओगे’’

 

12:50 PM (4 वर्ष पहले)

इस देश से उग्रवाद खत्म हो जाए, आतंकवाद खत्म हो जाए : आजाद

Posted by :- Sharad Agarwal

गुलाम नबी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोन पर भावुक होने की घटना का जिक्र किया. इसी दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं उम्मीद करता हूं कि इस देश से उग्रवाद खत्म हो जाए, आतंकवाद खत्म हो जाए.’

12:48 PM (4 वर्ष पहले)

‘अटल जी सीखा सदन कैसे चलाना है’

Posted by :- Sharad Agarwal

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 1991 के दौर में वह संसदीय कार्य मंत्री रहे. तब अटल बिहारी वाजपेई नेता प्रतिपक्ष थे. उस समय उनके साथ सदन चलाना सबसे आसान रहा और  उन्हीं से मैंने सीखा कि सदन चलाने का रास्ता कैसे निकाला जाए.

Advertisement
12:40 PM (4 वर्ष पहले)

‘हमें हिन्दुस्तानी मुसलमान होने पर फख्र’

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में अपने विदाई समारोह के दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ‘हमें हिन्दुस्तानी मुसलमान होने पर फख्र है. मैं उन खुशनसीब लोगों में से हूं जो कभी पाकिस्तान नहीं गया. लेकिन एक बात कहना चाहूंगा कि हमारे यहां के मुसलमानों में वो खराबी नहीं आई है जो वहां है और उम्मीद करता हूं हमारे देश के मुसलमानों में ये खराबी आए भी नहीं.’

12:28 PM (4 वर्ष पहले)

गुलाम नबी आजाद का सभापति, पीएम को धन्यवाद

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद अपने विदाई समारोह पर बोल रहे हैं.

12:18 PM (4 वर्ष पहले)

मेरा राज्यसभा से फेयरवैल हो रहा है, जीवन से नहीं : शमशेर सिंह

Posted by :- Sharad Agarwal

शमशेर सिंह मन्हास ने अपने विदाई समारोह पर कहा कि उन्हें खुशी है कि राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से वह पहली बार भाजपा के सदस्य के तौर पर पहुंचे. जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदेश महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मिले अनुभवों से यहां संसदीय जीवन में मदद मिली. उन्होंने कहा कि उन्हें आगे जो भी काम सौंपा जाएगा वह करेंगे. उन्होंने कहा कि उनका राज्यसभा से फेयरवैल हो रहा है, जीवन से नहीं.

12:08 PM (4 वर्ष पहले)

मीर मोहम्मद फयाज अपनी विदाई पर भावुक

Posted by :- Sharad Agarwal

मीर मोहम्मद फयाज राज्यसभा से अपनी विदाई पर बोल रहे हैं. भावुक मन से वह म्युनिसिपल का चुनाव लड़ने से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने से लेकर राज्यसभा तक पहुंचने के संस्मरण पर बात कर रहे हैं.

12:00 PM (4 वर्ष पहले)

‘आप तो अंदर है, बाहर कौन है’

Posted by :- Sharad Agarwal

पीडीपी के सांसद नाजिर अहमद लवाय ने अपनी विदाई के मौके पर राहत इंदौरी का ये शेर पढ़ा..
‘ये जो दस्तक है दिल के दरवाजे पर, अंदर कौन है
आप तो अंदर हैं, बाहर कौन है’

Advertisement
11:58 AM (4 वर्ष पहले)

गुलाम नबी मेहनतकश, शालीन व्यक्तित्व के धनी : आनंद शर्मा

Posted by :- Sharad Agarwal

आनंद शर्मा ने कहा कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस पार्टी में हर राज्य के प्रभारी रहे. ऐसा कोई नहीं है पार्टी में और इसकी एक बड़ी वजह है कि वह मेहनतकश हैं, शालीन व्यक्तित्व के धनी हैं और साथ ही व्यवहारिकता को समझते हैं कि किस बात पर कैसी प्रतिक्रिया देनी है, कैसे किसको सम्मान देना है.
 

11:51 AM (4 वर्ष पहले)

गुलाम नबी की विदाई पर बोल रहे हैं आंनद शर्मा

Posted by :- Sharad Agarwal

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद समेत चार सदस्यों की विदाई के मौके पर बोल रहे हैं. वह आजाद के साथ अपने संस्मरण सुना रहे हैं.

11:47 AM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस नहीं लाई, तो हम आपको राज्यसभा वापस ले आएंगे : रामदास अठावले

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में रामदास अठावले ने गुलाम नबी आजाद को वापस सदन में लाने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी आपकों नहीं लाती है तो हम लाने के लिए तैयार हैं. उनकी इस बात पर सदन में ठहाके लगे. फिर वह बोले कि सदन को आजाद की जरूरत है. उन्होंने आजाद के लिए एक कविता भी पढ़ी. ‘ राज्यसभा छोड़कर जा रहे हैं गुलाम नबी, हम आपको मिलते रहेंगे कभी-कभी.....

11:42 AM (4 वर्ष पहले)

आजाद कश्मीर के गुलाम, बिना कांटे वाले : संजय राउत

Posted by :- Sharad Agarwal

गुलाम नबी आजाद की विदाई पर बोलते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें ‘कश्मीर का गुलाब, वो भी बिना कांटे वाला’ बताया. उन्होंने कहा कि वह आज गुलाम को फेयरवेल नहीं देंगे, बल्कि उनके लौटकर आने तक इंतजार करेंगे.

11:39 AM (4 वर्ष पहले)

गुलाम नबी आजाद का Farewell नहीं हो सकता : सतीश चन्द्र मिश्र

Posted by :- Sharad Agarwal

बसपा नेता सतीश चन्द्र मिश्र ने कहा कि जब उन्होंने गुलाम नबी आजाद की विदाई के बारे में अपनी नेता मायावती को बताया तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ. मायावती ने उनसे कहा कि दोबारा चेक करें ऐसा नहीं हो सकता ‘ये उनकी पार्टी की ओर से farewell हो सकता है, असल में आजाद जी का farewell नहीं हो सकता.’
मिश्र ने कहा कि आजाद जी इतने मृदुभाषी हैं कि सदन में वह अक्सर लखनऊ की नफासत की याद दिलाता है.

Advertisement
11:31 AM (4 वर्ष पहले)

‘गुलाम से शुरू, आजाद पर खत्म’

Posted by :- Sharad Agarwal

जनता दल यूनाइटेड के सांसद राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने गुलाम नबी आजाद की विदाई पर कहा कि उनका नाम कितना खूबसूरत है जो ‘गुलाम’ से शुरू होता है और ‘आजाद’ पर खत्म होता है. सिंह ने उनके बगीचे के शौक से जुड़े संस्मरण को भी याद किया.

11:26 AM (4 वर्ष पहले)

आजाद साहब हमेशा ब्रिज का काम करते है : राम गोपाल यादव

Posted by :- Sharad Agarwal

गुलाम नबी आजाद की विदाई पर सपा के नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि जब भी सदन में डेडलॉक रहता है तो आजाद साहब हमेशा ब्रिज का काम करते हैं. उनके जाने के बाद ये सदन कुछ गरीब हो जाएगा, सदन में एक शून्य पैदा होगा वह वैसा ही होगा जो अरुण जेटली के जाने से  हुआ.

11:08 AM (4 वर्ष पहले)

‘ओ जाने वाले लौट के आना’

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा सदस्यों की विदाई पर तृणमूल कांग्रेस के नेता सुखेंदु शेखर राय ने ‘बंदिनी’ फिल्म के गीत ‘ओ जाने वाले लौट के आना’ का जिक्र किया. राय ने कहा कि गुलाम नबी आजाद जैसा नेता प्रतिपक्ष उन्होंने आजतक नहीं देखा. राय ने आजाद को उनके सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

10:57 AM (4 वर्ष पहले)

आजाद की बिदाई पर बोल रहे हैं शरद पवार

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद समेत चार सदस्यों की विदाई पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार सदन में बोल रहे हैं. शरद पवार ने वाशिम से गुलाम नबी आजाद के चुनाव लड़ने का संस्मरण याद किया.

10:48 AM (4 वर्ष पहले)

गुलाम नबी आजाद की विदाई पर अपने आंसू नहीं रोक पाए

Posted by :- Sharad Agarwal

गुलाम नबी आजाद की राज्यसभा से विदाई के मौके पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलने के लिए खड़े हुए तो अपने आंसू रोक नहीं पाए. आजाद के साथ के एक संस्मरण को याद करते हुए पीएम मोदी ने का ‘जी भर आया. उन्होंने भारी मन से आजाद को विदाई दी. मोदी ने कहा कि समय-समय पर गुलाम नबी आजाद के सुझावों ने उन्हें मदद की है. कोरोना काल में भी जब वह सदन के नेताओं के साथ एक बैठक कर रहे थे तो आजाद ने ही उन्हें पार्टी नेताओं की बैठक बुलाने का सुझाव दिया था. उनके सुझाव के बाद ही पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की थी. साथ ही कहा कि सदन में अब जो नया नेता प्रतिपक्ष आएगा उसके लिए आजाद के स्तर को पाना बहुत मुश्किल होगा.

Advertisement
10:39 AM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में मौजूद

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में वरिष्ठ सदस्यों की विदाई के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने विदाई ले रहे चार सदस्य गुलाम नबी आजाद, मीर मोहम्मद, शमशेर सिंह, नाजिर अहमद को भविष्य की विदाई दी. इसी के साथ उन्होंने सदन में शमशेर सिंह के साथ ‘एक स्कूटर पर घूमने’ के संस्मरण का भी जिक्र किया.

10:35 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम-केयर का इस्तेमाल कोरोना वैक्सीनेशन में : हर्षवर्द्धन

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने कहा कि सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को नियंत्रित करने का काम किया. पीएम-केयर में आई राशि का उपयोग कोरोना वैक्सीनेशन में किया जा रहा.
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की छाया वर्मा ने सरकार से पूछा कि कोरोना महामारी के दौरान मरने वालों के लिए सरकार ने किसी तरह के मुआवजे का उपयोग किया है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वारियर के तौर पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख रुपये मुआवजे का प्रावधान है.

10:23 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना से जुड़े सवालों पर जवाब दे रहे हैं स्वास्थ्य मंत्री

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्द्धन कोरोना महामारी और अन्य स्वास्थ्य मुद्दों से जुड़े सदस्यों के सवालों का जवाब दे रहे हैं.

10:07 AM (4 वर्ष पहले)

मुख्य न्यायाधीश पर सदन में टिप्पणी गंभीर मामला : प्रहलाद जोशी

Posted by :- Sharad Agarwal

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा की कल लोकसभा में टिप्पणी पर संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि राम मंदिर पर न्यायालय के फैसले के मुद्दे और तब के मुख्य न्यायाधीश और अन्य बातों को सदन में उठाना, एक गंभीर विषय है. हम इसे लेकर उचित कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं.

9:58 AM (4 वर्ष पहले)

विशेषाधिकार उल्लंघन प्रस्ताव लाना सही में विशेषाधिकार : महुआ मोइत्रा

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘भारत के सबसे अंधकारमय सयमय में सच बोलने के लिए मेरे खिलाफ विशेषाधिकार उल्लंघन का प्रस्ताव लाना असल में एक विशेषाधिकार ही होगा.’

Advertisement
9:47 AM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा ने हटाए लॉकेट चटर्जी के धन्यवाद प्रस्ताव भाषण के अंश

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा ने लॉकेट चटर्जी के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर सोमवार को दिए गए भाषण के कुछ अंशों को रिकॉर्ड से बाहर कर दिया.

9:41 AM (4 वर्ष पहले)

पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर सदन में सवाल-जवाब

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में कोविड-19 महामारी के दौरान पर्यटन क्षेत्र को हुए नुकसान, पर्यटन क्षेत्र को मदद के साथ-साथ महाराष्ट्र के औरंगाबाद एवं अजंता-एलोरा को थाईलैंड जैसे देशों से सीधे जोड़ने के सवाल उठाए गए. इस पर पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जवाब दिए.

9:25 AM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका चतुर्वेदी ने फंसे नाविकों का मुद्दा उठाया

Posted by :- Sharad Agarwal

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में दक्षिण चीन सागर में फंसे भारतीय नाविकों का मुद्दा उठाया. इस पर सभापति वेंकैया नायडू ने भी कहा कि मुद्दा महत्वपूर्ण है. उनके सवाल पर पोत-परिवहन मंत्री मनसुख दास मंडाविया ने कहा कि सरकार उन्हें वापस लाने का पूरा प्रयास कर रही है.

9:13 AM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड त्रासदी पर अमित शाह का बयान

Posted by :- Sharad Agarwal

गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में 11:30 बजे उत्तराखंड त्रासदी पर suo-moto बयान देंगे.

9:11 AM (4 वर्ष पहले)

विजयसाई रेड्डी ने मांगी क्षमा

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद वी. विजयसाई रेड्डी ने बीते दिन की कार्यवाही के दौरान सभापति पर की गई टिप्पणियों के लिए क्षमा मांगी.

Advertisement
9:04 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जा रही है.