दुनिया के सबसे शानदार विश्वविद्यालयों में शुमार जवाहरलाल यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय में खाने पर एक दूसरे की जान लेने पर छात्र संगठन उतारू हैं. किसी का सर फोड़ दे रहे हैं, किसी की हड्डी तोड़े दे रहे हैं. नॉन-वेज बनाम रामनवमी की पूजा को लेकर छात्रों ने अपने हाथों में लाठी डंडे उठा लिए थे. देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक जेएनयू में खाने को लेकर छात्र संगठनों के बीच खूनी जंग हुई. हैरानी होती है ये सुनकर और तस्वीरों को देखकर कि रामनवमी के दिन मांसाहार को लेकर छात्रों ने लाठी डंडे चलाए थे. देखें ये वीडियो.
A clash erupted between two groups of students at Jawaharlal Nehru University in New Delhi on Sunday evening. Watch this video to know more updates about this clash.