मुंबई में हनुमान चालीसा के जाप को लेकर विवाद गरमा गया है. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का ऐलान किया था, जिसके बाद हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. नवनीत राणा ने सुबह 9 बजे का वक्त दिया था और इससे पहले ही बड़ी संख्या में शिवसैनिक उनके घर के बाहर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. सुबह 9 बजे जाने का वक्त था, लेकिन दोपहर 12 बज तक राणा दंपति घर से नहीं निकल पाए हैं. शिवसैनिक लगातार राणा के खार स्थित घर के बाहर डेरा जमाए बैठे हैं. यहां जोरदार तरीके से नारेबाजी की जा रही है. मौके पर पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
As the row over Hamunam Chalisa intensifies, MP Navneet Rana has said her house in Amravati had been attacked when his children were inside. Watch video.