कृषि कानून के खिलाफ किसान दिल्ली के सीमाओं के आसपास ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. कई जगहों पर किसानों और पुलिस के आपस में भिड़ने की भी खबरें भी सामने आ रही हैं. इस समय दिल्ली के आईटीओ पास किसानों की भारी भीड़ मौजूद हैं. उनको रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं. भारी संख्या में किसान लाल किले की तरफ बढ़ रहे हैं. इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवान हाथ जोड़कर किसानों को समझाते हुए भी नजर आएं. देखें यह रिपोर्ट.
The situation at ITO, Delhi has become tensed during the tractor rally. Reports of violent clash between Delhi police and farmers also come out from many places. A large number of farmers are heading towards the Red Fort. During this, Delhi Police tried to convince the farmers. Watch report.