कैबिनेट ने रेलवे के चार प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है. जैसा कि बताया गया, 'कैबिनेट ने ये चार प्रोजेक्ट अप्रूव़ किए.' इन परियोजनाओं में रतलाम से बड़ौदा, भुसावल से वर्धा, गोंदिया से डोंगरगढ़ और बीना से इटारसी तक तीसरी और चौथी रेल लाइनें बिछाने का काम शामिल है. इन प्रोजेक्ट्स का लक्ष्य अगले 3 से 5 साल में पूरा होना है. रेलवे नेटवर्क के विस्तार के साथ 'कवच' प्रणाली को हर नई लाइन का अभिन्न अंग बनाया जाएगा. इन परियोजनाओं से रेलवे की क्षमता बढ़ेगी और माल ढुलाई तथा यात्री यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी.