देशभर में मानसून सक्रिय है और कई राज्यों में आसमानी आफत बरस रही है. जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. राजौरी में तवी नदी में फंसे एक शख्स को भारतीय सेना ने हेलिकॉप्टर से सफल रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित बाहर निकाला. सेना ने कहा, "ये भारतीय सेना का फर्ज है और हम शूकर को उतारे सिविल अड्मिनिस्ट्रेशन का, जिन्होंने सही समय पे ये इन्फॉर्मेशन दी.