देश में गरमी फुल है लेकिन बिजली का जोरदार सकंट हो गया है. 40 से 45 डिग्री पारे के बीच राज्यों में कटौती हो रही है. रूस से कोयले का आयात मुमकिन नहीं होने से संकट बढ़ा है. योगी सरकार अलर्ट मोड पर है. सीएम योगी ने अफसरों से कहा कि बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें. इसके लिए इतंजाम किया जाए. ट्रांसफॉर्मर खराब हैं तो तुरंत बदला जाए. ममता सरकार ने कल इस पर अहम उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. उधर झारखंड में बिजली संकट पर धोनी की पत्नी से सवाल किया कि आखिर संकट क्यों है. झारखंड में बिजली संकट पर एमएस धोनी की पत्नी ने ट्वीट करके सवाल उठाए हैं. देखें ये पूरी खबर.
There has been a severe power crisis going on in the country. MS Dhoni's wife Sakshi tweeted on this and questioned why there is a crisis. MS Dhoni's wife has raised questions about the power crisis in Jharkhand. Watch this full news.