इमरान खान ने एक बार फिर युद्ध और एटम बम वाली ब्लैकमेलिंग की अपनी जानी पहचानी धमकी दोहराई है. इमरान खान ने एक विदेशी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि अगर कश्मीर समस्या का समाधान हो जाए तो एटम बम की जरूरत ही नहीं है. गरीबी और कर्ज से लड़ते इमरान खान को अक्सर परमाणु बम की याद आती रहती है और वे तुरंत भारत को धमकी भी दे देते हैं. एक विदेशी चैनल को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा है कि जिस समय कश्मीर के मुद्दे का एक समाधान हो जाएगा, दोनों पड़ोसी देश एक सभ्य नागरिक की तरह से रहेंगे. तब हमें परमाणु हथियारों की जरूरत नहीं रहेगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Pakistan's nuclear arsenal is simply a deterrent to protect the country and there will no longer be any need for it once the Kashmir issue is resolved, Prime Minister Imran Khan has said as he asserted that if the Americans have the resolve and the will, the issue can be sorted out. Watch the video for more information.