किसानों की सरकार के साथ आठवें दौर की बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला. अगली तारीख पर बात जरूर बनी. दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के 41 दिन हो गए. भारी ठंड में भी किसान डटे हुए हैं. उनकी मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानून वापस ले, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं. अब तक कोई बीच का रास्ता भी नहीं निकला. देखें इस पर क्या बोले राकेश टिकैत.
The highway protest by thousands of farmers led by 41 unions continues for 41 days. The government is back to asserting clause-wise discussion to explain the merits of the farm laws while the farmers' unions say "no appeal, no daleel, only repeal".