देश के कई शहरों में हो रही इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, लखनऊ और गुजरात में राजनीतिक चंदे को लेकर एंट्री ऑपरेटर्स पर छापेमारी की जा रही है. कुछ कॉरपोरेट कंपनियां भी इनकम टैक्स के रडार पर हैं जिन्होंने एंट्री ऑपरेटर्स के जरिए राजनीतिक दलों को चंदे दिए हैं.
The income tax department is doing raids in many cities of the country this time. The purpose of this raid is to find clues regarding election funding.