किसानों के समर्थन के मुद्दे पर आज कांग्रेस ने तमाम राज्यों में 'राज निवास घेरो' नाम से मुहिम चलाकर प्रदर्शन किया. दिल्ली में राहुल गांधी के साथ सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध करने सड़क पर उतरे हैं. कांग्रेस देशभर में राजभवन का घेराव करने निकली है. दिल्ली में राहुल गांधी के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता विरोध करने सड़क पर उतरे.
Today, to support the farmers, Congress organized a protest in all the states by running a campaign called 'Raj Niwas Ghero'. Hundreds of Congress workers have come on the road to protest with Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra in Delhi.