बिहार के पटना और किशनगंज में इस वक्त छापेमारी चल रही है. आय से अधिक संपति मामले में ये छापेमारी इंजीनियर संजय राय के कई ठिकानों पर हो रही है. छापे के दौरान इंजीनियर के आवास से करीब 3 करोड़ रूपये मिले हैं. किशनगंज में दो कार्यपालक अभियंता और कैशियर के घर पर ङी निगरानी विभाग की छापेमारी जारी है.
The vigilance team in Patna has found cash of 3 crores for many places of Engineer. Counting machines are placed to count this huge amount. Watch these exclusive pictures of cash recovered.