Advertisement

Live: 'राहुल गांधी छिपा रहे अपनी विफलता', वोट चोरी के आरोप पर रिजिजू का पलटवार

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 नवंबर 2025, 2:17 PM IST

राहुल गांधी ने बिहार में पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान से एक दिन पहले दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने देश की जनता से खुलेआम झूठ बोला. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप (Photo: Screengrab)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे पर नई दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. 'H फाइल्स' नाम से होने जा रही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप लगाए. राहुल गांधी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे समय हो रही है, जब अगले ही दिन बिहार में पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं. इससे पहले, कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल से पोस्ट कर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा था- हाइड्रोजन बम लोडिंग.

2:17 PM (एक महीने पहले)

'अगर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, तो कोर्ट क्यों नहीं जाते', राहुल गांधी पर रिजिजू का पलटवार

Posted by :- Bikesh Tiwari

राहुल गांधी की एच-फाइल्स वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. रिजिजू ने राहुल गांधी के वोट चोरी, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी वाले दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपनी नाकामी को छिपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पिछले संसद सत्र में एक महिला की फोटो टी-शर्ट पर छपवाई थी. वह इसे पहनकर जगह-जगह घूमे. चुनाव के समय वह थाईलैंड, कोलंबिया चले जाते हैं. रिजिजू ने कहा कि वोटर लिस्ट चुनाव से पहले उपलब्ध होती है. अगर कोई नाम छूट गया है, तो उसे जुड़वाने की व्यवस्था होती है. उन्होंने कहा कि अगर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है, तो कोर्ट क्यों नहीं जाते?

1:42 PM (एक महीने पहले)

हरियाणा की वोटर लिस्ट में 5 लाख 21 हजार 619 डुप्लीकेट नाम- राहुल गांधी

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर हरियाणा में डुप्लिकेट वोटर्स से लेकर बल्क वोटर्स तक, कैटेगरी वाइज आंकड़े भी बताए हैं. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि हरियाणा में 5 लाख 21 हजार 619, इनवैलिड एड्रेस वाले नाम 93 हजार 174, बल्क वोटर्स 19 लाख 26 हजार 351 पाए गए. उन्होंने यह भी दावा किया कि महादेवपुरा और आणंद वाले खुलासे के बाद चुनाव आयोग ने फॉर्म-6 और फॉर्म-7 के आंकड़े देने बंद कर दिए हैं. इसकी वजह से ये दोनों कॉलम खाली छोड़े गए हैं.

1:36 PM (एक महीने पहले)

जिसे ब्राजीलियन मॉडल बता रहे राहुल गांधी, जानें उसके 'मैथ्यूज फरेरो' नाम की सच्चाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

राहुल गांधी ने कहा- ब्राज़ील के नागरिक मैथ्यूस फेरोरो ने हरियाणा में स्वीटी से लेकर सरस्वती तक के 22 नामों पर वोट दिया है. क्या आपको और सबूत चाहिए कि हरियाणा चुनाव में पूरी तरह से धांधली हुई थी?
यह भी पढ़ें: जिसे ब्राजीलियन मॉडल बता रहे राहुल गांधी, जानें उसके 'मैथ्यूज फरेरो' नाम की सच्चाई

1:34 PM (एक महीने पहले)

'जो हरियाणा में हुआ वही बिहार में हो रहा', वोटिंग से पहले राहुल गांधी ने फोड़ा 'हाइड्रोजन बम'

Posted by :- Bikesh Tiwari

राहुल गांधी ने 'H-Files' के जरिए हरियाणा और बिहार चुनावों में वोट चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में लाखों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं और यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है. राहुल ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए इसे सत्ता के दबाव में काम करने वाला बताया.

यह भी पढ़ें: 'जो हरियाणा में हुआ वही बिहार में हो रहा है...', फर्स्ट फेज वोटिंग से पहले राहुल गांधी ने फोड़ा 'हाइड्रोजन बम'

Advertisement
1:10 PM (एक महीने पहले)

राहुल गांधी के आरोप पर आया चुनाव आयोग का जवाब

Posted by :- Bikesh Tiwari

राहुल गांधी के एच-फाइल्स पर चुनाव आयोग का जवाब आया है. चुनाव आयोग ने बताया है कि हाउस नंबर जीरो क्यों अलॉट किया जाता है. चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि जिन इलाकों में पंचायत या निकाय की ओर से हाउस नंबर अलॉट नहीं किए गए हैं, उन इलाकों में बीएलओ यह नंबर दे देते हैं. चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में धांधली के आरोप भी खारिज कर दिए और कहा कि मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील पेंडिंग नहीं है. 90 विधानसभा सीटों को लेकर 22 चुनाव याचिकाएं हाईकोर्ट में पेंडिंग हैं.

1:05 PM (एक महीने पहले)

राहुल की पीसी में चला सीएम सैनी का वीडियो, कांग्रेस को हराने की साजिश का लगाया आरोप

Posted by :- Bikesh Tiwari

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में हमें हमारे उम्मीदवारों से शिकायत मिली थी. सारे पूर्वानुमान पलट गए, हमने जांच की इसके बाद, कि क्या हुआ. पांच बड़े एग्जिट पोल ने बताया था कि कांग्रेस हरियाणा जीत रही है. हरियाणा के चनाव में पहली बार ऐसा हआ, जब पोस्टल बैलट और अंतिम नतीजे, दोनों अलग थे. जब हम तह तक गए तो सच सामने आया जो चौंकाने वाला था. युवाओं से कहना चाहता हूं कि वह इसे देखें, क्योंकि आपसे आपका भविष्य चुराया जा रहा है. चुनाव आयोग और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाना चाहता हूं, पूरे सबूत के साथ. कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने के लिए साजिश रची गई.

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का वीडियो चलाया गया, जो नतीजे आने से दो दिन पहले का बताया जा रहा है. इस वीडियो में सैनी यह कहते नजर आ रहे हैं कि हमारे पास सारी व्यवस्था है, आप चिंता मत कीजिए. बीजेपी एकतरफा सरकार बना रही है. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस 22 हजार 789 वोट के अंतर से चुनाव हार गई. यह बताता है कि कितना करीबी चुनाव था. एक महिला के 22 वोट, हर वोट अलग-अलग नाम से, 10 बूथों पर हरियाणा के राई विधानसभा में. यह महिला ब्राजील की मॉडल है. इनका नाम मैथ्यूज फरेरो है.

12:53 PM (एक महीने पहले)

जो हरियाणा में हुआ, वही बिहार में होगा- राहुल गांधी

Posted by :- Bikesh Tiwari

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जो हरियाणा में हुआ, वही बिहार में होगा. बिहार में भी वोटर लिस्ट में धांधली हुई है. उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची हमें लास्ट मोमेंट पर दी गई. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के कई वोटर्स को भी मंच पर बुलाया और दावा किया कि इनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे के पूरे परिवार के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए. बिहार में भी लाखों लोगों के नाम कटे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में जेन-जी और युवा ही सत्य और अहिंसा के साथ लोकतंत्र बचा सकते हैं. 

12:44 PM (एक महीने पहले)

मुख्य चुनाव आयुक्त ने देश की जनता से झूठ बोला- राहुल गांधी

Posted by :- Bikesh Tiwari

राहुल गांधी ने कहा कि दालचंद यूपी में भी वोटर हैं, हरियाणा में भी वोटर है. उनका पुत्र भी हरियाणा में भी वोटर है, यूपी में भी बीजेपी को वोट करता है. ऐसे हजारों की तादाद में लोग हैं, जिनका बीजेपी से जुड़ाव है. मथुरा के सरपंच प्रह्लाद का नाम भी हरियाणा में कई जगह वोटर लिस्ट में है. राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने दावा किया कि मकान नंबर जीरो उन लोगों के सामने दर्ज कर दिया जाता है, जिनके पास घर नहीं होते. राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो भी चलाया गया, जिसमें घर विहीन लोगों के लिए वोटर लिस्ट में दर्ज पते को लेकर जानकारी दी जा रही थी. राहुल गांधी ने कहा कि हमने क्रॉस चेक किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने देश की जनता से खुलेआम झूठ बोला.

12:37 PM (एक महीने पहले)

एक बूथ पर एक ही महिला का 223 बार नाम- राहुल गांधी

Posted by :- Bikesh Tiwari

राहुल गांधी ने एक ही बूथ पर 223 बार एक ही महिला का नाम होने का दावा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि उस महिला ने कितनी बार वोट किया. चुनाव आयोग को इसके लिए धन्यवाद दिया जाना चाहिए. यही वजह है कि सीसीटीवी फूटेज डिलीट कर दिया गया. सीसीटीवी फूटेज से यह खुलासा हो जाता कि उस बूथ पर क्या हुआ था. एक लड़की ने 10 जगह वोटिंग की. फेक फोटो वाले एक लाख 24 हजार 177 मतदाता थे. वोटर लिस्ट में एक महिला ने नौ जगह वोटिंग की. राहुल गांधी ने कहा कि इसके पीछे मंशा साफ थी- बीजेपी की मदद करना. यह वोट चोरी जेन-जी को देखनी चाहिए.

Advertisement
12:30 PM (एक महीने पहले)

कहीं सीमा, कहीं सरस्वती... एक युवती ने डाले 22 वोट- राहुल गांधी

Posted by :- Bikesh Tiwari

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक युवती की तस्वीर दिखाई गई. इस फोटो के साथ अलग-अलग नाम से 22 जगह वोटिंग का आरोप लगा राहुल गांधी ने कहा कि इस युवती ने कहीं सीमा, कहीं सरस्वती नाम से 22 वोट डाले. राहुल गांधी ने कहा कि यह ब्राजीलियन महिला हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही थी. हरियाणा में पांच कैटेगरी में 25 लाख वोट चोरी हुई. उन्होंने कैटेगरी वाइज आंकड़े भी बताए और कहा कि 5 लाख 21 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट वोटर मिले. हरियाणा में कुल मिलाकर दो करोड़ वोटर हैं. 25 लाख वोट चोरी का मतलब है कि हर आठ में से एक वोटर फेक था. इसकी वजह से कांग्रेस हारी.

12:20 PM (एक महीने पहले)

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, गुरु नानकदेव को किया याद

Posted by :- Bikesh Tiwari

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही गुरु नानकदेव का स्मरण किया. उन्होंने एच फाइल्स नाम को लेकर कहा कि यह किसी एक विधानसभा क्षेत्र को लेकर नहीं है. राज्यों में वोट चोरी हो रही है. हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि पोस्टल बैलट और एक्चुअल वोट का मिजाज अलग रहा. पोस्टल बैलट में कांग्रेस को 76 और बीजेपी को 17 सीटें ही मिलती. हमेशा ऐसा होता रहा है कि पोस्टल बैलट और वास्तविक मत, दोनों का डायरेक्शन एक ही होता था. राहुल गांधी ने कहा कि एग्जिट पोल में कांग्रेस जीत रही थी. पोस्टल बैलट में भी कांग्रेस जीत रही थी. अंत में कांग्रेस 22 हजार 779 वोट से हार गई. कुल मिलाकर राज्य में एक लाख से अधिक वोट का डिफरेंस था. हमारे पास प्रूफ है.

11:45 AM (एक महीने पहले)

वोट चोरी पर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस- राहुल गांधी

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि दोपहर 12 बजे से वोट चोरी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. राहुल गांधी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव लिंक भी शेयर किया है.

11:34 AM (एक महीने पहले)

'हाइड्रोजन बम आ रहा है', कांग्रेस ने एक्स पर किया पोस्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. कांग्रेस ने राहुल गांधी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है- आ रहा है हाइड्रोजन बम.


 

11:30 AM (एक महीने पहले)

12 बजे शुरू होगी राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Bikesh Tiwari

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के इंदिरा भवन में होगी. इसके लिए कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है. वोट चोरी के मुद्दे पर होने जा रही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को 'एच फाइल्स' नाम दिया गया है. राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

Advertisement
11:29 AM (एक महीने पहले)

बिहार में मतदान से एक दिन पहले राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Bikesh Tiwari

राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की सीटों पर मतदान से ठीक एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं. बिहार चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के लिए 6 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. इन सीटों पर चुनाव प्रचार थम चुका है.